अध्यात्म

चंद्र ग्रहण 2020: गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का विशेष ध्यान, नहीं तो ग्रहण बन सकता है काल

5 जून, शुक्रवार यानी कल चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ग्रहण की शुरुआत रात 11 बजकर 16 मिनट से होगी जो कि रात 2 बजकर 32 मिनट तक चलेगा. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक चंद्र ग्रहण के सूतक काल के प्रारंभ होने से चंद्र ग्रहण के खत्म होने तक गर्भवती महिलाओं को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले बता दें भारत में इस बार उपछाया चंद्र ग्रहण लग रहा है, जिस वजह से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को किन-किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, आईये जानते हैं…

गर्भवती महिलाओं को क्यों रखना होता है विशेष ध्यान

धार्मिक मान्यताओं में चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने के लिए इसलिए कहा जाता है ताकि इसका बुरा प्रभाव होने वाले बच्चे पर न पड़े.

ग्रहण के दौरान क्या करें?

भगवान का ध्यान

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भगवान का ध्यान करने की सलाह दी गयी है. ग्रहण काल में जप करना ज्यादा फायदेमंद माना गया है.

स्नान करें

जब ग्रहण खत्म हो जाए तो गर्भवती महिलाओं को स्नान लेना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि स्नान ग्रहण काल के दौरन न लें. जब स्नान करने जाएं तो उसमें थोड़ा गंगा जल मिला लें.

घर में गंगा जल का छिड़काव

ग्रहण खत्म हो जाने पर पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव अवश्य करें. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर हो जाती है.

ग्रहण के दौरन घर में रहें

गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इस दौरान घर से बाहर निकलने पर बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए ग्रहण काल में गर्भवती स्त्रियां घर में ही रहें तो बेहतर है.

नारियल रखें

धार्मिक मान्यताओं की मानें तो ग्रहण लगने पर गर्भवती महिलाओं को अपने पास एक नारियल रखना चाहिए. नारियल को पास रखने से आप नकारात्मकता से बची रहती हैं.

भगवान को स्नान

ग्रहण समाप्त होने पर भगवान को स्नान अवश्य कराएं. भगवान को गंगा जल से स्नान करवाएं.

चंद्र ग्रहण के दौरान नहीं करने चाहिए ये काम

न करें कपड़ों की सिलाई

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कपड़ों की सिलाई करने से बचना चाहिए.

चंद्रमा को न देखें

इस दौरान गर्भवती महिलाओं का चंद्रमा को देखना भी अशुभ माना जाता है.

भगवान की मूर्तियों को न छुएं

ग्रहण लगने पर गर्भवती महिलाओं को भगवान की मूर्ति से दूर रहना चाहिए. उन्हें भगवान की मूर्ति को छूना भी नहीं चाहिए.

खाना पीना न करें

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भोजन से दूर रहना चाहिए. पानी का भी सेवन इस समय वर्जित माना गया है. अगर सेहत ढीली है तो गर्भवती महिलाएं फल और पानी का सेवन कर सकती हैं.

पढ़ें भूलकर भी चंद्रग्रहण के दौरान न करें ये 16 काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

यह भी पढ़ें 58 साल बाद दो महीनों के अंदर लगने वाले हैं दो चंद्र और एक सूर्य ग्रहण, इन लोगों पर पड़ेगा गहरा असर

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Back to top button