बॉलीवुड

शाहरुख़ के साथ वायरल हुई इस संजय दत्त की लड़की की फोटो, त्रिशला बोली याद नहीं कब ली थी

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त की ओर से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की गई है। हालांकि, उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ यह भी लिखा है कि उन्हें याद ही नहीं कि आखिर उनकी यह तस्वीर कब ली गई थी। वैसे, शाहरुख खान को इस तस्वीर के लिए उनका शुक्रिया भी त्रिशाला ने अदा किया है। त्रिशाला की ओर से शाहरुख खान के साथ अपनी इस थ्रोबैक तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया गया है।

शेयर करते हुए लिखा

 

View this post on Instagram

 

Sanjay Dutt’s Daughter #TrishalaDutt Shared Her Childhood Picture with Shah Rukh Khan on her Insta Story? One of the rare pic ♥️ #ShahRukhKhan #TeamShahRukhKhan

A post shared by Team Shah Rukh Khan (@teamshahrukhkhan) on


शाहरुख खान के साथ अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि इस तस्वीर के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। याद ही नहीं आ रहा मुझे कि आखिर यह तस्वीर कब ली गई थी। शायद 90 के दशक के शुरुआती दिनों की यह तस्वीर है।

यादों में इन दिनों डूबी हैं त्रिशाला

गौरतलब है कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त बीते कुछ समय से भारत और यहां के लोगों को काफी याद करती हुई नजर आ रही हैं। उनकी ओर से पिछले कुछ समय से लगातार थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की जा रही हैं। अपनी मां रिचा शर्मा की भी कई तस्वीरें त्रिशाला ने हाल ही में सोशल मीडिया में साझा की थीं। मां के साथ कई यादगार और भावुक करने वाली तस्वीर को त्रिशाला की ओर से सोशल मीडिया में अपने फैंस के साथ शेयर किया गया था। उन्हें अपनी मां की गोद में बैठे हुए देखा गया था। इस तस्वीर को पोस्ट करने के दौरान त्रिशाला बहुत ही भावुक भी नजर आ रही थीं।

त्रिशाला ने तब लिखा था

त्रिशाला ने जब अपनी मां रिचा शर्मा के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की थी तो उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा था- मैं और मेरी मां 1988 में। गौरतलब है कि संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की त्रिशाला दत्त बेटी हैं। रिचा शर्मा जिनसे संजय दत्त ने सबसे पहले शादी की थी, शादी के कुछ समय के बाद कैंसर के कारण रिचा शर्मा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उस वक्त त्रिशाला बहुत ही छोटी थीं। बचपन से ही त्रिशाला अमेरिका में ही रह रही हैं। वहीं, संजय दत्त ने मान्यता दत्त से उसके बाद शादी कर ली थी। मान्यता दत्त से संजय दत्त के दो बच्चे हैं, जिनके नाम शहरान और इकरा है।

हाल ही में त्रिशाला दत्त के पिता संजय दत्त को आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में देखा गया था। अर्जुन कपूर और कृति सेनन के साथ इस फिल्म में संजय दत्त नजर आए थे। संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में तोड़बाज, केजीएफ चैप्टर 2 और सड़क 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी संजय दत्त नजर आने वाले हैं। शरद केलकर, सोनाक्षी सिन्हा और एमी विर्क भी इस फिल्म में नजर आएंगी।

पढ़ें बड़ी खूबसूरत थीं संजय दत्त की पहली पत्नी, बेटी त्रिशाला ने शेयर की फोटो तो मान्यता ने किया कमेंट

Back to top button