विशेष

मरा हुआ सैनिक उठा, ठीक किये कपड़े और फिर मर गया, वायरल हो रहा महाभारत का ये मजेदार सीन

इस बात में कोई शक नहीं है कि लॉकडाउन ने 80-90 के दशक की यादों को ताज़ा कर दिया है. बड़े-बुजुर्गों से अब तक हम जिन चीजों के बारे में केवल सुना करते थे, इस लॉकडाउन की वजह से अब देखने को भी मिल रही है. रामानंद सागर की रामायण हो या बीआर चोपड़ा की महाभारत, उस दौर में सब इसे देखने के लिए टीवी के सामने हाथ जोड़कर बैठ जाया करते थे.

कोरोना वायरस के चलते शूटिंग बंद होने के कारण एक बार फिर इन धारावाहिकों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसे लोग बहुत ही दिलचस्पी लेकर देख रहे हैं. ये पुराने और ऐतिहासिक धारावाहिक टीआरपी के मामले में बड़े-बड़े शोज को टक्कर देते दिखे. लेकिन, इसी बीच महाभारत का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसका लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

वायरल हो रहा महाभारत का ये सीन

बता दें, टिक टॉक पर एक विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ये विडियो महाभारत के एक सीन का है. इस विडियो में एक मुर्दा सैनिक अचानक जिंदा हो जाता है और अपने कपड़े ठीक करने लगता है. उसके बाद सैनिक दोबारा मर जाता है. वहीं, इस दौरान भीष्म पितामह का बाण शैय्या वाला सीन टेलीकास्ट हो रहा है. सीन में भीष्म पितामह की मां माता गंगा उनसे बात कर रही होती हैं. ऐसे में अब ये मजेदार विडियो टिक टॉक पर सभी रिकार्ड्स तोड़ रहा है.

वायरल विडियो में आप देखेंगे कि पीछे सभी मरे हुए सैनिक जमीन पर गिरे हुए हैं. इसी बीच एक मरा हुआ सैनिक अचानक उठता है, अपने कपड़े ठीक करता है और फिर दोबारा मर जाता है. होता यूं है कि जो सैनिक उठता है, उसे लगता है कि सीन खत्म हो चुका है. लेकिन जब वो देखता है कि सीन अभी चल रहा है तो वह वापस लेट जाता है. जिसके बाद अब इस सीन का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.

टिक टॉक यूजर ने किया शेयर

बता दें, इस विडियो को शेयर करने वाले व्यक्ति ने लिखा है, “महाभारत का मुर्दा जीवित हो गया..शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई”. यह विडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस विडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें, टिक टॉक यूजर its_vatan_sharma ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर इस विडियो को शेयर किया है.

@its_vatan_sharmawait for twist ##mhabhart ##foryou ##treanding ##feutureme♬ original sound – Rit.Rathod

बता दें, जब से महाभारत और रामायण शुरू हुआ है तब से इससे जुड़े तमाम तरह के किस्से सामने आ रहे हैं. इन धारावाहिकों के हर पात्र महत्वपूर्ण थे और सभी पात्रों को लेकर कोई न कोई कहानी चलायी जा रही है. ऐसे में ये पहली बार है जब कोई मजेदार विडियो वायरल हुआ है. गंभीर सीन के दौरान हुई इस मजेदार गलती को लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं और इसे खूब लाइक व शेयर कर रहे हैं. हमें यकीन है कि ये सीन देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए होंगे.

पढ़ें रामायण के सेट पर अचानक से खुल गई थी ‘लक्ष्मण’ की धोती, ऐसा हो गया था सुनील लहरी का हाल

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>