बॉलीवुड

16 साल से साथ रह रहे हैं हितेन और गौरी, देखें इनके घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें

गौरी और हितेन एक एड शूट के दौरान एक-दूसरे से मिले थे, आज दोनों जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं.

हितेन तेजवानी(Hiten Tejwani) टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. वे पहली बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में देखे गए थे. एकता ने इसी सीरियल से उन्हें लांच किया था. हितेन कुटुंब, पवित्र रिश्ता, कभी सौतन कभी सहेली जैसे मशहूर धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. 17 सालों से वह लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं.

Pic 1

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में उन्होंने करण वीरानी का किरदार निभाया था. वहीं, पवित्र रिश्ता में वह मानव देशमुख के रोल में नजर आये थे. दर्शकों ने हितेन को सभी किरदारों में पसंद किया है. हितेन ने बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट भाग लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Pic 2

हितेन ने टीवी की ही मशहूर अदाकारा गौरी प्रधान (gauri Pradhan) से शादी की है. दोनों सोनी के फेमस शो ‘कुटुंब’ में एक साथ नजर आये थे. इसी शो के दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और फिर 29 अप्रैल साल 2004 में शादी कर ली.

Pic 3

बीते दिनों दोनों ने शादी की 16वीं सालगिरह मनाई है. लॉकडाउन के चलते उन्हें घर पर ही सालगिरह मनानी पड़ी. हितेन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और गौरी की एक फोटो भी शेयर की. फोटो में एक केक भी नजर आ रहा था. फैंस को दोनों की ये फोटो बेहद पसंद आई और उन्होंने भी कमेंट करके उन्हें मैरिज एनिवर्सरी की ढेरों शुभकामनाएं दी.

Pic 4

बता दें, पहली बार गौरी और हितेन एक एड शूट के दौरान एक-दूसरे से मिले थे. हालांकि, गौरी भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी में हितेन के साथ नजर आ चुकी हैं, लेकिन इनके प्यार की शुरुआत कुटुंब के सेट से हुई थी. आज दोनों जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं.

Pic 5

हितेन और गौरी ने बहुत ही आर्टिस्टिक तरीके से अपने घर को सजाया हुआ है. वुडन फ्लोरिंग उनके घर के लुक में चार चांद लगा देती है. दीवारों पर अलग-अलग तरह के ढेरों फ्रेम सजे हुए हैं. लिविंग रूम की दीवारों को दोनों ने लाइट रखा है.

Pic 6

गौरी आये दिन सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीर शेयर करती हैं. घर में उन्होंने लकड़ी के आर्टिस्टिक फर्नीचर रखे हैं, जो उनके घर के लुक को और बढ़ाते हैं. इतना ही नहीं, उनके सोफे भी लकड़ी के हैं. सोफे पर मौजूद रंग-बिरंगे कुशंस घर की शोभा बढ़ाते हैं.

Pic 7

अपने घर को गौरी ने खुद डेकोरेट किया है. उनके घर के सेंटर टेबल का शेप एक किताब की तरह है, जो लोगों का ध्यान अपनी और खींचता है. हितेन-गौरी के लिविंग रूम में बैठने के लिए कुल 3 सोफे हैं.

Pic 8

लिविंग रूम काफी स्पेशियस है. उन्होंने घर के लिविंग रूम से सटा एक मिनी बार भी बनाया है. खूबसूरत कार्पेट्स, कुशन और लैंप घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. बच्चों का कमरा काफी कलरफुल है. बच्चों का कमरा उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए सजाया गया है.

Pic 9

बता दें, दोनों की शादी को 16 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इतने सालों बाद भी इनके बीच पहले जैसा प्यार बरकरार है और दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.

Pic 10

पढ़ें स्मृति ईरानी के बढ़े वजन के लिए करण जौहर हैं जिम्मेदार? 15 साल पुरानी फोटो पोस्ट कर कही ये बात

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>