समाचार

ASI हरजीत सिंह को वीरता के लिए किया गया सम्मानित, निहंगों के हमले में कट गया था हाथ

कोरोना वायरस की जंग में देश के सभी लोग अपना अपना सहयोग दे रहे हैं, इस महामारी के दौरान सभी पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी अपना अपना फर्ज निभा रहे हैं, इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉक डाउन के दौरान लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं, अगर किसी व्यक्ति को लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए रोका जाता है तो ऐसी स्थिति में कई लोग लड़ने झगड़ने के लिए उतारू हो जाते हैं, जैसा कि हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया था जहां पर पंजाब में पुलिस वालों के ऊपर हमला किया गया था, पंजाब के पटियाला जिले की सब्जी मंडी में निहंग वेशधारी के हमले में एक एएसआई हरजीत सिंह घायल हो गए थे, रविवार के दिन सब्जी मंडी में कर्फ्यू का पालन करवाने के दौरान निहंग वेशधारी ने पुलिस वालों पर हमला बोल दिया था जिस हमले में हरजीत सिंह का हाथ तलवार से कट गया था लेकिन लगातार 7 घंटे कठिन ऑपरेशन के जरिए इनके कटे हुए हाथ को दोबारा जोड़ दिया गया है।

पंजाब के पटियाला जिले की सब्जी मंडी में हुए हमले में घायल एएसआई हरजीत सिंह को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया गया है, इस हमले में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे, उनको भी डीजीपी मेडल से सम्मानित किया गया है, पटियाला सब्जी मंडी में कर्फ्यू के दौरान निहंगो के एक दल का बहादुरी से मुकाबला करते हुए इन्होंने अपना हाथ गंवा दिया था, ASI हरजीत सिंह को इनकी बहादुरी के लिए अब प्रमोशन दिया गया है इनको एएसआई से एसआई यानी सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला है।

सच मायने में देखा जाए तो एएसआई हरजीत सिंह ने कर्फ्यू के दौरान बहुत ही बहादुरी से काम किया है, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह कहा है कि पटियाला सब्जी मंडी में कर्फ्यू लागू करवाने के दौरान हमले में एएसआई हरजीत सिंह घायल हो गए थे, इनको इनकी वीरता और साहस के लिए सम्मानित किया जाता है, और इनका प्रमोशन करके एसआई बनाया गया है, आपको बता दें कि पटियाला सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर बिक्कर सिंह, एसआई रघुवीर सिंह और एएसआई राज सिंह को भी डीजीपी मैडल से सम्मानित किया गया है।

एएसआई हरजीत सिंह के कटे हुए हाथ को जोड़ने में डॉक्टर्स ने बहुत बड़ी अहम भूमिका दी है, कठिन मेहनत और ऑपरेशन के बाद एएसआई हरजीत सिंह के कटे हुए हाथ को जोड़ दिया गया है, बता दें कि गंभीर अवस्था में इनको चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इनके कटे हुए हाथ को जोड़ने के लिए कई घंटे तक का ऑपरेशन चला था, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह बताया कि एएसआई हरजीत सिंह के कटे हुए हाथ को ठीक करने के लिए पीजीआई में करीब 7 घंटे तक की सर्जरी चली थी आखिर में इनके कटे हुए हाथ को जोड़ दिया गया, इसके लिए मैं डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देता, इन्होंने बहुत कठिन मेहनत की है, इस मामले से जुड़े हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, अधिकारियों के मुताबिक 7 में से पांच ऐसे व्यक्ति हैं जो रविवार के दिन पटियाला की सब्जी मंडी में हुए हमले में मौजूद थे।

Back to top button