समाचार

लॉकडाउन 2 में बढ़ाई गई सख्ती, सार्वजनिक थूकने पर लगेगा जुर्माना, गुटखे और शराब पर लगी पाबंदी

पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल यानी कल खत्म होने वाला था, लेकिन हालात की गंभीरता को समझते हुए पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. जानकारी के लिए बता दें भारत में अब तक कोरोना वायरस के 11,439 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 377 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामलों की संख्या 9,756 है.

लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नयी गाइडलाइन्स जारी की है. नई गाइडलाइन्स में कई गतिविधियों पर छूट दी गयी है तो कई पर लॉकडाउन खत्म होने तक प्रतिबंद लगाया है. वहीं, सरकार ने आदेश दिए हैं कि शराब और गुटखे की बिक्री बैन की जाए. इसके साथ ही जगह-जगह थूकने वालों पर भी जुर्माना लगाने के आदेश हैं.

3 मई तक पूर्णरूप से इन गतिविधियों पर रहेगी रोक

  • लॉकडाउन 2 में कार्यस्थलों और सार्वजानिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
  • सभी स्थानों पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
  • किसी भी स्थान या संस्था में 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है.
  • सार्वजनिक स्थानों पर जो लोग थूकते पाए जाएंगे उन पर जुर्माना लगेगा.
  • शराब, तम्बाकू, गुटखा इत्यादि की बिक्री पर सख्त पाबंदी लगायी गयी है. अवैध रूप से खरीदने और बेचने वालों पर कार्रवाई होगी.
  • फिलहाल के लिए सभी तरह के सार्वजनिक यातायात और सार्वजनिक स्थानों को खोलने पर रोक लगी रहेगी.
  • लोगों की अंतर-राज्यीय, अंतर-जिला आवाजाही, मेट्रो, बस सेवाओं पर 3 मई तक रोक लगी रहेगी.
  • 3 मई तक सभी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग केंद्र, घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई यायातात तथा ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी.
  • सिनेमाघर, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिमखाने, खेल परिसर, स्विमिंग पूल, बार जैसे सार्वजनिक स्थानों को भी पूर्णरूप से बंद करने के आदेश हैं.

सरकार ने उन दफ्तरों को लेकर भी कुछ गाइडलाइन्स जारी किये हैं, जहां लॉकडाउन के बीच अभी भी काम हो रहा है.

  • सभी दफ्तरों में तापमान स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की सुविधा होनी चाहिए.
  • शिफ्ट बदलने के दौरान 2 घंटे का अंतर होना जरूरी है.
  • जिस कर्मचारी की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा है या जिनके बच्चे की उम्र 5 वर्ष से कम है, उन्हें घर से ही काम करने दिया जाए.
  • आरोग्य सेतू ऐप का इस्तेमाल अधिक से अधिक हो.
  • शिफ्ट के बीच में दफ्तर सैनिटाइज किये जाएं. साथ ही बड़ी बैठकों को भी अवॉयड किया जाए.

पढ़ें लॉकडाउन में लोगो को फ्री शराब बाँट रहा ये शख्स, Video देख लोग बोले ‘भाई तू स्वर्ग जाएगा’

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें. 

Back to top button