समाचार

PM मोदी ने रखा 9 दिनों का व्रत, जानिए नवरात्रि में देश के लिए क्या मांगा माता से

पूरे देश भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, दिन पर दिन इस वायरस की वजह से हालात बिल्कुल बिगड़ते ही जा रहे हैं, जैसा कि आप लोग जानते हैं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है, पूरे देश में लॉक डाउन लागू करने के बाद लोग अपने घरों में ही रहेंगे, 25 मार्च से नवरात्रि के शुभ दिन आरंभ हो गए हैं और इस दिन हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत हुई है, चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवरात्रि की शुरुआत हुई है और यह 2 अप्रैल तक चलने वाली है, नवरात्रि के दौरान भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी नवरात्रि के 9 दिनों के उपवास किया है और पहले नवरात्रि पर माता से कुछ मांगा है जिसकी जानकारी इन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं और इन्होंने 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की भी घोषणा कर दी है, लॉक डाउन के दौरान सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहने वाली है, आज नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत से PM नरेंद्र मोदी जी ने लोगों को एक खास संदेश दिया है, उन्होंने बोला है कि नवरात्रि पर वह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लगे हुए लोगों की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने वाले हैं, आपको बता दें कि मोदी जी ने एक ट्वीट में लिखकर यह लोगों तक संदेश पहुंचाया था कि “नवरात्रि शुरू हो रहे हैं और मैं देवी मां की आराधना वर्षों से करता रहा हूं, इस बार भी मैं नवरात्रि में 9 दिनों का उपवास रखने वाला हूं, मेरी इस बार की साधना मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा और सिद्धि को समर्पित करता हूं”।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोगों को यह संदेश दिया है कि नवरात्रि के त्यौहार हम ऐसी स्थिति में मना रहे हैं जब चारों तरफ कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है, भले ही हम पहले के दिनों की तरह नवरात्रि के त्यौहार धूमधाम से नहीं मना पाएंगे लेकिन हमको यह त्यौहार हमारे आत्मबल को बढ़ाएंगे, ताकि हम हर परिस्थिति का डटकर सामना कर पाए और हर बुरी परिस्थिति से बाहर निकलने में हमको कामयाबी मिले, उन्होंने कहा कि मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि हम सभी मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़े।

बता दें कोरोना वायरस की वजह से देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 536 तक पहुंच चुकी है, इतना ही नहीं बल्कि इस महामारी की वजह से लगभग 11 लोगों की जान भी जा चुकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के सभी नागरिकों को बचाने के लिए बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है, लॉक डाउन के जरिए यह नागरिकों की उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना कर रहे हैं।

Back to top button