बॉलीवुड

बर्थडे स्पेशल: जानिए रोहित शेट्टी के जीवन की संघर्ष की कहानी, गरीबी में गुजरा है इनका बचपन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी का आज 47 वां जन्मदिन है, इनका जन्म 14 मार्च 1973 में हुआ था, रोहित शेट्टी का जन्म मुंबई में हुआ था, इनकी माता का नाम रत्ना शेट्टी है जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की जूनियर आर्टिस्ट रही है और इनके पिता का नाम एम बी शेट्टी है इनके पिताजी को फाइटर शेट्टी के नाम से भी लोग जानते हैं, इन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में सिंघम, सिंबा, गोलमाल 3, बोल बच्चन, सिंघम रिटर्न्स, चेन्नई एक्सप्रेस में फिल्ममेकर के तौर पर काम किया है, इनकी चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म के लिए इनको सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के के लिए फिल्मफेयर का पुरस्कार भी दिया गया है, वैसे इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाती है, अगर हम इनकी फिल्मो की कमाई की बात करें तो इनकी फिल्में भी जमकर कमाई करती है, इनकी फिल्में एक्शन सींस वाली अधिक होती है, जिसकी वजह से यह काफी मशहूर है, एक्शन सींस की वजह से ही इनकी फिल्में सुपरहिट रहती हैं, यह फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे मुख्य निर्देशकों में से एक हैं जिनकी फिल्मों के अंदर ज्यादातर कारों को उछलता हुआ दृश्य दिखाया जाता हैं, इनकी फिल्में दर्शकों को बहुत ही पसंद आती हैं, चाहे बच्चे हो या जवान या बूढ़े सभी लोग इनकी फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं।

वैसे देखा जाए तो रोहित शेट्टी फिल्मी बैकग्राउंड से तालुकात रखते हैं, परंतु अगर हम इनके पिछले जीवन के संघर्ष की बात करें तो इनका जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है, आपको बता दें कि वर्ष 1982 में इनके पिताजी का निधन हो गया था, जब इनके पिताजी इस दुनिया में नहीं रहे तब उनके बाद रोहित शेट्टी को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ गया था, आर्थिक तंगी की वजह से यह अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पाए थे, पैसों के अभाव के कारण इनको अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ गई थी, एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने यह बताया था कि “मेरी पहली कमाई ₹35 रुपये थी, मेरा कॉलेज छूट गया था, मैं जानता था कि किताबों और कपड़ों के लिए पैसे कहां से आएंगे, मुझे यह पता नहीं था कि यह सब कौन देगा, इसलिए मैंने काम करने की शुरुआत कर दी थी”।

आप रोहित शेट्टी के संघर्ष का अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि इन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्री तब्बू की साड़ी तक को प्रेस किया है, इतना ही नहीं इन्होंने स्पॉट बॉय के तौर पर भी काम कर चुके हैं, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि 1995 में आई अभिनेत्री तब्बू की फिल्म “हकीकत” में रोहित शेट्टी ने उनकी साड़ी प्रेस की थी और अभिनेत्री काजोल के स्पॉट बॉय के रूप में भी इन्होंने काम किया था, जब रोहित शेट्टी की उम्र 17 वर्ष की थी तब उन्होंने फिल्म “फूल और कांटे” में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य किया था, आगे चलकर इन्होंने अजय देवगन के साथ बहुत से फिल्में की है, रोहित शेट्टी की ऐसी बहुत सी फिल्में है जिनको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, इनको अपनी फिल्मों की वजह से ही पहचान मिली है, इनके बेहतरीन कार्य ने ही लोगों के बीच में इनकी लोकप्रियता बनाई है।

 

View this post on Instagram

 

Hindustan Times India’s Most Stylish Filmmaker Award 2019 Thank you @navin.p.shetty for going through all the torture for making me look so Stylish!!!! ??

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

आपको बता दें कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्में खूब कमाई करती है, यह एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी 100 करोड़ की फिल्में अधिक रही है, इनकी अगली फिल्म सूर्यवंशी बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इनकी यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।

Back to top button