राजनीति

तो ये है बीजेपी के 2019 चुनाव जीतने का मास्टर प्लान…..

भाजपा ने 2019 के चुनावों को लेकर अभी से हीं रणनीति बनानी शुरू कर दी है। भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों ने कोरोमंडल स्थित राज्यों पर अब अपना ध्यान केंद्रिय करने का फैसला किया है। एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल ने ये जानकारी दी। खबर के मुताबिक पार्टी ने कोरोमंडल तट पर स्थित राज्यों में पैठ बढ़ाने को लेकर पार्टी ने एक योजना तैयार की है। इन राज्यों में भाजपा को अब तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। दरअसल, पार्टी को लगता है कि जिस तरह की अपार सफलता इसे मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी में 2014 में हाथ लगी है, वैसी इसे 2019 में नहीं लग सकती। इसलिए पार्टी ने इन जगहों पर अपने संगठन को धार देने का फैसला किया है। इसका मुख्य मकसद उन राज्यों से हुई क्षति की पूर्ति करना है जहां से बीजेपी को 2014 में रिकॉर्ड सफलता मिली थी।

हालांकि, जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आए रविशंकर प्रसाद से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि पार्टी किसी डर की वजह से इन राज्यों में अपना पैठ बढ़ाना चाहती है। रविशंकर के मुताबिक बीजेपी इन राज्यों में सिर्फ इसलिए अपनी पैठ बढा रही है ताकि संगठन को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर पूर्व में मिली जीत को और सुदृढ़ करना चाहती है। आपको बता दें कि कोरोमंडल साउथ इस्ट के समुद्री तट पर बसे राज्यों को कहते हैं जिनमें केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा जैसे राज्य मौजूद हैं।

Back to top button