बॉलीवुड

नुसरत के बाद हाई स्लिट गाउन में स्टनिंग दिखीं उर्वशी, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे जमकर तारीफ

उर्वशी रौटेला ने फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. डेब्यू के समय उनकी उम्र केवल 17 साल थी. अब तक वह बॉलीवुड की कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उर्वशी ने 2015 मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. महज 25 साल की उम्र में ही उर्वशी ने काफी नाम कमा लिया है. उर्वशी का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में भी शामिल होता है जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उर्वशी कॉमेडी फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आई थीं.

भले ही उर्वशी फिल्मों में ज्यादा एक्टिव ना हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं और आये दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और विडियो शेयर करती हैं. तस्वीरें और विडियो शेयर करके वह अक्सर सुर्खियों में आ ही जाती हैं. ऐसे में हाल ही में उर्वशी एक बार फिर अपनी तस्वीर शेयर करके सुर्ख़ियों का हिस्सा बन गयी हैं. दरअसल, ब्लैक रंग के हाई स्लिट ड्रेस में उर्वशी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

I’m not weird; I’m a limited edition ? AMAZON FILMFARE AWARDS 2020 ? Thank you so much my friend @albinadylaofficial for this pre birthday present all the way from Kosovo ?? ?I Love You ? Gown: @albinadylaofficial x @albinadyla.private x @albinadylakids Jewels: @anmoljewellers x @darshanaasanjanaajewellers x @danarebecca x @vblitzcommunications x @lmsthebrand Heels: @louboutinworld Style Architect: @junejasanchi @albinadyla.private Assistant: @drashtidiwan . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #FilmFareAwards #2020 #Amazon

A post shared by URVASHI RAUTELA ??Actor?? (@urvashirautela) on


सोशल मीडिया पर वायरल हुई उर्वशी की ये तस्वीरें फिल्म फेयर अवार्ड के एक इवेंट की है. इस इवेंट पर उर्वशी ने Albina Dyla के कलेक्शन से ब्लैक कलर का एक बेहद ही खूबसूरत हाई स्लिट गाउन पहना था. इस लुक के साथ उर्वशी ने मिनिमल मेकअप, बन हेयर स्टाइल, कानों में डायमंड इअरिंग्स और हाथों में ब्रेसलेट डाला था. इस लुक में उर्वशी आसमान से उतरी परी जैसी दिख रही थीं और ऐसा ही कुछ ख्याल था सोशल मीडिया यूजर्स का. सोशल मडिया यूजर्स को भी उर्वशी की ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं और वह तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


बता दें, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस नुसरत भरूच भी हाई स्लिट ड्रेस पहनकर चर्चा में आई थीं. नुसरत ने ग्रीन कलर का हाई स्लिट गाउन पहनकर सभी को चौंका दिया था. स्लिट इतना ऊंचा था कि उनका प्राइवेट टैटू साफ नजर आ रहा था. ऐसे में अब उर्वशी की इन तस्वीरों ने हॉटनेस का पारा बढ़ा दिया है. उर्वशी इन तस्वीरों में बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी उर्वशी की इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं.


बता दें, हाल ही में उर्वशी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह ‘मंजुलिका’ के लुक में नजर आई थीं. इन तस्वीरों में उनका काफी डरावना अंदाज देखने को मिला था. बिखरे-बिखरे बाल और माथे पर सिंदूर एक अलग ही कहानी बयां कर रहे थे. गजरा, डार्क आई मेकअप में वह बिलकुल भूल भुलैया की मंजुलिका की तरह दिख रही थीं. उर्वशी के इस लुक को देख कर फैंस अंदाजा लगाने लगे थे कि शायद वह भूल भुलैया पार्ट 2 में दिखाई देने वाली हैं. फैंस कयास लगा रहे थे कि शायद फिल्म में उन्हें मंजुलिका का किरदार मिला है.

कुछ दिनों पहले उर्वशी लगातार हार्दिक के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्ख़ियों में रही थीं. ये अफवाह तब गर्म हुई थी जब हार्दिक ने उर्वशी को गिफ्ट में एक पपी दिया था. हालांकि, बाद में हार्दिक ने नताशा के साथ सगाई करके इन अफवाहों को गलत साबित कर दिया.

पढ़ें- पति संग शादी समारोह में नुसरत जहां ने की जमकर मस्ती, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रेडिशनल लुक

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>