बॉलीवुड

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं ये 15 अभिनेता, अर्जुन कपूर की फीस हैरान कर देगी  

बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है. हॉलीवुड के बाद बॉलीवुड का ही नाम आता है. वैसे तो बॉलीवुड अपने आप में ही बहुत फेमस है लेकिन साल दर साल इसका बिजनेस फैलता ही जा रहा है. बॉलीवुड में हर साल ढेरो फिल्में रिलीज़ होती हैं और करोड़ों कमा ले जाती हैं. आज के टाइम में तो किसी भी फिल्म का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना जैसे बेहद आम बात हो गयी है. जितना फिल्म बिजनेस करती है उतना ही फायदा फिल्म से जुड़े लोगों को होता है. लेकिन सबसे ज्यादा फायदे में रहते हैं फिल्म के सितारे. यदि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करती है तो इस कमाई में से अभिनेताओं को भी मोटी रकम फीस के तौर पर दी जाती है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के 15 उन अभिनेताओं के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा फीस लेते हैं.

अर्जुन कपूर

इशकजादे से डेब्यू करने वाले अर्जुन आज एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.

जॉन अब्राहम

मॉडल से अभिनेता बने जॉन काफी अरसे से बॉलीवुड में हैं. वह एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ की फीस लेते हैं.

अभिषेक बच्चन

इतने साल फिल्म इंडस्ट्री में बिताने के बाद भी अभिषेक सुपरस्टार की श्रेणी में नहीं आ पाए. इसके बावजूद वह हर फिल्म के लिए लगभग 9 करोड़ की फीस लेते हैं.

सैफ अली खान

कई हिट फिल्में देने वाले सैफ की फीस प्रति फिल्म लगभग 7 से 10 करोड़ रुपये है.

वरुण धवन

नए जेनरेशन के हीरो वरुण 10 से 15 करोड़ तक की फीस लेते हैं. आज उनके पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स हैं

शाहिद कपूर

कबीर सिंह से एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुके शाहिद एक फिल्म के लिए तकरीबन 15 से 18 करोड़ की फीस लेते हैं.

रणवीर सिंह

एक से बढ़कर एक रोल करने वाले रणवीर सिंह आज के टाइम में एक फिल्म के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूलते हैं.

अजय देवगन

अजय देवगन का जलवा पहले भी बरकरार था और आज भी है. बॉलीवुड के सिंघम की फीस प्रति फिल्म 20 से 50 करोड़ तक पहुंच जाती है.

रणबीर कपूर

कई हिट फिल्मों के सरताज रणबीर कपूर 10 से 25 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं. आखिरी बार वह संजू में नजर आये थे.

अमिताभ बच्चन

बिग-बी प्रति फिल्म 20 से 35 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं. हाल ही में इन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला है.

ह्रितिक रौशन

ह्रितिक की हालिया रिलीज़ फिल्म वॉर 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. ह्रितिक एक फिल्म के लिए तकरीबन 40 करोड़ की फीस लेते हैं.

सलमान खान

सलमान खान ने हाल ही में अपना 54th बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सलमान एक फिल्म के लिए तकरीबन 30 से 60 करोड़ की फीस वसूलते हैं.

आमिर खान

आमिर साल में एक ही फिल्म करते हैं और एक ही फिल्म से करोड़ों की कमाई कर लेते हैं. लेकिन आपको बता दें आमिर फिल्म के लिए फीस नहीं लेते बल्कि प्रॉफिट में शेयर कर लेते हैं. आमिर की एक फिल्म से तकरीबन 0 से 80 करोड़ की कमाई होती है.

शाहरुख़ खान

इन दिनों शाहरुख़ बड़े पर्दे से दूर हैं. अच्छी स्क्रिप्ट होने पर शाहरुख़ प्रोड्यूसर से एक पैसा नहीं लेते. किंग खान भी फिल्म की कमाई में प्रॉफिट शेयरिंग में अपनी फीस हासिल करते हैं. शाहरुख़ की फीस 40 करोड़ से 70 करोड़ तक होती है.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार भी फिल्मों से भारी रकम कमाते हैं. साल में सबसे ज्यादा फिल्में भी अक्षय की आती हैं. वह कभी-कभी फिल्मों की प्रॉफिट शेयरिंग में 90 प्रतिशत तक का हिस्सा लेते हैं. इस तरह से उनकी कमाई प्रति फिल्म तकरीबन 30 से 120 करोड़ तक हो जाती है.

पढ़ें- ट्विंकल खन्ना के घर की तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान, पति अक्षय संग शान से रहती हैं इस महल में

Back to top button