Bollywood

सुष्मिता सेन की स्कूल फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल, मिस यूनिवर्स बनने से पहले दिखती थीं ऐसी

सुष्मिता सेन एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. सुष्मिता सेन ने मात्र 18 साल की उम्र में ‘मिस यूनिवर्स’ यानी विश्व सुंदरी का ख़िताब जीता था. मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने के बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड में एंट्री ली. वह बीवी नंबर वन, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, सिर्फ तुम, वास्तुशास्त्र, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मों में नजर आयीं. लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में इतना समय बीताने के बाद उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हुआ जो होना चाहिए था. फिल्म ‘चिंगारी’ में सुष्मिता ने एक वैश्या का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सुष्मिता ने कमाल का अभिनय किया था और इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले थे. इन दिनों सुष्मिता सेन बॉलीवुड से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह अपने फैन्स के साथ टच में रहती हैं. आजकल सुष्मिता सेन अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका अफेयर इन दिनों रोहमन शॉ से चल रहा है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द शादी कर सकते हैं.

सुष्मिता ने शेयर की स्कूल के दिनों की फोटो

 

View this post on Instagram

 

Good morning sweethearts!!!?❤️ look what I found!!?? The class of 1992-1993 #Afgji #myschool #classmates #classteacher ???? Standing in this lineup, the 17 yr old (not so confident, introvert, naive) me had no idea that, just in a matter of another year, my life would change forever, as would my choices & thereby my personality? This I call a #turningpoint one that awaits us all at different times & in unique ways??❤️ Never doubt its existence, keep putting one step in front of the other…ARRIVE YOU WILL!!!??? Gratitude & love to all my teachers & everyone in this picture for being such an integral part of my journey leading up to that empowering turning point!!??❤️ #sharing #hope #love #friends #teacher #journey #promiseofdestiny #keepmoving #itsallhappening ??????? I love you guys!! #duggadugga ? SECOND ROW EXTREME RIGHT?

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on


हाल ही में सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने स्कूल के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर एक ग्रुप फोटो है, जिसमें सुष्मिता बाकी स्टूडेंट्स के साथ हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कहा है कि यह उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट था. आपको बता दें, सुष्मिता ने अपनी यह तस्वीर इसलिए शेयर की है क्योंकि ठीक इसके एक साल बाद उन्हें फिलीपिंस में 21 मई, 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. यह तस्वीर उस समय की है जब सुष्मिता की उम्र महज 17 साल थी और वह अपने स्कूल में थीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन दिया है, “गुड मॉर्निंग स्वीटहर्ट्स. देखिये मुझे क्या मिला है! क्लास ऑफ़ 1992-1993, एयर फ़ोर्स गोल्डन जुबली इंस्टिट्यूट मेरा स्कूल, सहपाठी, क्लास टीचर और 17 साल की मैं (अंतर्मुखी, कॉन्फिडेंट नहीं, सीधी-सादी) जिसे कोई आइडिया नहीं था कि अगले साल में उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जायेगी”.

सुष्मिता ने आगे लिखा, “इसे मैं #टर्निंगपॉइंट कहती हूं जो अलग-अलग समय में अनूठे तरीकों से हम सबका इंतजार करता है. इसके अस्तित्व पर कभी संदेह न करें और हमेशा कदम आगे बढाते रहें और आप इस तक जरूर पहुंचेंगे. उस सशक्त टर्निंग पॉइंट तक पहुंचने के मेरे इस सफ़र में मेरे साथ बने रहने के लिए मेरे सभी टीचर्स और तस्वीर में मौजूद सभी को मेरा प्यार और आभार”.

दो बेटियों को लिया है गोद

बता दें, सुष्मिता सेन ने दो लड़कियों को गोद लिया है जिनका नाम रेने और अलीशा है. सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करती हैं और उन्होंने इनको ही अपनी जिंदगी बना लिया है. पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज भी कुंवारी हैं. वह अपनी दो गोद ली हुई बेटियों के साथ रहती हैं. अब देखना यह है कि आने वाले समय में सुष्मिता रोहमन से शादी करती हैं या नहीं.

पढ़ें- इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मिला 40 की उम्र के बाद सच्चा प्यार, सुष्मिता से लेकर मलाइका हैं शामिल

दोस्तों, उम्मीद करती हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
Slot Online https://kemenpppa.com/ slot gacor pengeluaran macau slot pulsa 5000 slot gacor slot gopay slot777 amavi5d sesetoto mixparlay sontogel slot gacor malam ini Situs Toto togel macau pengeluaran sdy Situs Toto Situs Toto titi4d Situs Slot Toto Slot https://www.dgsmartmom.com/ slot mahjong Situs Toto titi4d Situs Slot Situs Toto titi4d kientoto https://wonderfulgraffiti.com/ Toto Slot Slot Togel slot online sesetoto Winsortoto ilmutoto https://pleasureamsterdamescort.com/ slot gacor terbaru PITUNGTOTO situs togel kientoto slot gacor slot gacor https://iwcc-ciwc.org/ sulebet Slot demo agen bola terpercaya vegas969 slot88 slot gacor slot thailand slot gacor venom55 angker4d mayorqq kiostoto taruhanbola taruhanbola naruto88 leon188 login kientoto paten188 slot gacor kapakbet babeh188 naruto88 babeh188 https://www.raars.zaragoza.unam.mx/fruit-boom/ leon188 naruto 88 naruto 88 Wikatogel slot toto slot toto macau toto slot situs toto toto togel https://id.desapujonkidul.net/ toto togel online toto togel toto togel toto togel toto slot slot gacor situs toto toto slot https://www.crossover.org.au/ titi4d karatetoto mmatoto situs toto toto slot toto slot mahongtoto situs toto toto slot toto slot toto slot kaskus288 Data sgp Pengeluaran sdy toto slot Data hk situs toto sukutoto https://news.stkipyasika.ac.id/ https://www.b254.com/email/ netralbet sukutoto https://resolutionmag.com https://www.sbfhc.org/contact/ https://ciesas.edu.mx/ situs terpercaya slot gacor sky99idn won91 slot gacor OSG168 Jinhoki KASKUS288 KASKUS288 KASKUS288 KASKUS288 togel online togel online agen slot