विशेष

IIFA 2019 में दिखा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का जलवा, यहां देखें अवार्ड की पूरी लिस्ट

बीते शाम मुंबई में जबरदस्त तरीके से 20वें आईफा अवार्ड्स का आयोजन किया गया. इस शानदार नाइट को सितारों ने अपने चमक-धमक से और रौशन कर दिया. इस बार आईफा अवार्ड्स में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हुए थे. लेकिन जिन दो कलाकारों का जलवा सबसे ज्यादा देखने को मिला वह थे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट. आईफा अवार्ड की पूरी शाम इन दो सितारों के नाम रही. रणवीर सिंह को फिल्म ‘पद्मावत’ और आलिया भट्ट को फिल्म ‘राजी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

बता दें, इस साल आईफा अवार्ड्स ने पूरे 20 साल पूरे कर लिए हैं. यह अवार्ड मनोरंजन जगत का सबसे बड़ा अवार्ड शो माना जाता है. काफी सालों बाद इसका आयोजन मुंबई में किया गया. इस बार आईफा में सलमान खान, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना समेत कई अन्य सितारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इन सितारों ने आईफा में अपने परफॉरमेंस से समां बांध दिया.

आपको बता दें फिल्म ‘राजी’ को बेस्ट फिल्म का भी अवार्ड मिला. साथ ही फिल्म ‘अंधाधुन’ के लिए श्रीराम राघवन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला. बेस्ट स्टोरी का भी अवार्ड ‘अंधाधुन’ को दिया गया. श्रीराम राघवन, पूजा लाढ सूर्ती, अरिजीत बिस्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव का भी नाम अवार्ड लेने वालों की लिस्ट में शामिल था.

देखिये अवार्ड की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म – राज़ी

सर्वश्रेष्ठ कहानी – अंधाधुन

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) – राज़ी के लिए आलिया भट्ट

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) – पद्मावत के लिए रणवीर सिंह

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (महिला) – पद्मावत के लिए अदिति राव हैदरी

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (पुरुष) – संजू के लिए विक्की कौशल

बेस्ट डेब्यू एक्टर (महिला) – केदारनाथ के लिए सारा अली खान

बेस्ट डेब्यू एक्टर (पुरुष) – धड़क के लिए ईशान खट्टर

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – महान अभिनेता और हास्य अभिनेता, जगदीप

20 साल की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) – दीपिका पादुकोण

20 साल के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) – रणबीर कपूर।

पिछले 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ संगीत – प्रीतम

पिछले 20 वर्षों में एक निर्देशक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन – संजू के लिए राजकुमार हिरानी

पिछले 20 वर्षों की सर्वश्रेष्ठ फिल्म – कहो ना प्यार है

सर्वश्रेष्ठ गीत – धड़क के लिए अमिताभ भट्टाचार्य

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (पुरुष) – अराजीत सिंह , ऐ वतन के लिए रज़ी से

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) – राज़ी से दिलबरो के लिए हर्षदीप कौर और विभा सराफ

सर्वश्रेष्ठ संगीत – सोनू के टीटू की स्वीटी

पढ़ें- कटरीना कैफ पर फिर आया सलमान खान को प्यार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कह डाली दिल की बात

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button