Viral

रानू मंडल की आवाज़ को टक्कर दे रही है ये छोटी सी बच्ची, तेज़ी से वायरल हुआ वीडियो

रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर रातोंरात स्टार बनीं रानू मंडल की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिनके बारे में हर कोई जानने के लिए उत्सुक है। जी हां, रानू मंडल ने अपनी आवाज़ का जादू लोगों को उनकी तरफ खींचने के लिए काफी है, जिसकी वजह से वे अब इंटरनेट स्टार बन चुकी हैं। खैर, यहां हम रानू मंडल की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक छोटी सी बच्ची की बात कर रहे हैं, जोकि आवाज़ में उन्हें टक्कर दे रही है और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रानू मंडल के बाद उबर कैब ड्राइवर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन अब इन दोनों को ही एक छोटी सी बच्ची टक्कर दे रही है। इस छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पंजाबी गाना गाती हुई नज़र आ रही है। इस बच्ची की आवाज़ में भी जादू है, जिसे सुनने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर हर कोई इस बच्ची के गाने को लाइक और शेयर कर रहा है, जिसकी वजह से अब ये बच्ची भी वायरल हो गई।

वायरल हुआ इस बच्ची का वीडियो

सोशल मीडिया पर कोई भी मिनटों में ही अपनी पहचान बना सकता है, जिसकी वजह से इस बच्ची को भी पहचान मिल रही है। दरअसल, वायरल हुए वीडियो में बच्ची किसी लोकगीत में गाना गा रही है, जिसके साथ कुछ और लोग भी नज़र आ रहे हैं, लेकिन उन लोगों में बच्ची जैसी बात नहीं है। बता दें कि ये छोटी सी बच्ची पंजाबी गाना ‘जिंदगी है तेरे नाल’ गाती नजर आ रही है, जिसके लिए वह पूरी ताकत भी लगा रही है। इतना ही नहीं, इस बच्ची की आवाज़ को सुनकर हर कोई मोहित हो गया और वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया।

उबर कैब ड्राइवर का भी वीडियो वायरल


सिंगिंग के क्षेत्र में रानू मंडल के बाद अपनी आवाज़ का जादू एक उबर कैब ड्राइवर ने बिखेरा, जिसका वीडियो पिछले कुछ दिनों से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उबर कैब ड्राइवर ने कुमार सानू का गाना गाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि, उसे रानू मंडल जैसी शोहरत तो नहीं मिल सकी, लेकिन उसके वीडियो को भी लोग काफी चांव से देख रहे थे। बता दें कि उबर कैब ड्राइवर का नाम विनोद है, जोकि लखनऊ में ड्राइविंग करते हैं।

फेमस हो चुकी हैं रानू मंडल

रानू मंडल अब कोई आम इंसान नहीं रही हैं, बल्कि अब उनकी गिनती वीआईपी कोटे में हो रही है। अरे भई अब वे रेलवे स्टेशन वाली सिंगर नहीं रहीं, बल्कि अब उनके नाम के आगे बॉलीवुड जुड़ चुका है, जिसकी वजह से अब वे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दें कि रानू मंडल का गाना तेरी मेरी कहानी लोगों के बीच छाया हुआ है।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/