दिलचस्पविशेष

पर्स में ये 10 चीजें रखने से कभी नहीं होती धन की कमी, फिजूलखर्ची से बचने के लिए रखें ये चीज

सभी के लिए पर्स एक महत्वपूर्ण चीज है. पर्स में व्यक्ति पैसों के अलावा अपनी सभी जरूरी चीजें रखता है. आज के समय में सब फिजूलखर्ची की समस्या से जूझ रहे हैं. बढ़ती महंगाई के चलते लोग बचत नहीं कर पा रहे. लोगों की आमदनी बढ़ नहीं रही और खर्चे आसमान छू रहे हैं. ऐसे में यदि आप अपने पर्स में कुछ चीजों को रखते हैं तो आपको पैसों की कमी नहीं होगी और आपके वैभव और समृद्धि में भी वृद्धि होगी. आज के इस पोस्ट में हम आपको वास्तु एवं ज्योतिष के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिससे आप को वित्तीय लाभ पहुंच सकता है.

पर्स में रखें ये 10 चीजें

  • कमल के कुछ बीज पर्स में रखने स आपको मानसिक स्वास्थ्य और वित्तीय स्थिरता में मदद मिलेगी. कमल के बीच को शुभ माना जाता है.
  • पर्स में श्रीयंत्र रखने से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और आपके अंदर सकरात्मक उर्जा का संचार होगा.
  • मानसिक और वित्तीय स्तर पर खुद को स्थिर रखने के लिए आप पर्स में गोमती चक्र रख सकते हैं. ध्यान रहे कि गोमती चक्र विषम संख्या में होने चाहिए जैसे कि 1, 3, 5, 7 आदि.

  • पर्स में ऐसी तस्वीर रखें जिसमें मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर दबा रही हों. ऐसी तस्वीर शुभता बढ़ाने वाली और मांगलिक मानी जाती है.
  • पर्स में पीले रंग की कौड़ियां रखने से वैभव और समृद्धि प्राप्त होती है. इन्हें 7 की संख्या में रखें.

  • पीपल का पत्ता पर्स में रखने से सौभाग्य और समृद्धि आती है. पीपल के पत्ते को साफ़ पानी से धोकर उसे पर्स में रखें. इस पत्ते को अच्छे से रखें. यह पत्ता कहीं से मुड़ना नहीं चाहिए. यह उपाय आपके रुपयों की कमी को दूर कर देगा.
  • फिजूलखर्ची से बचने के लिए चावल के कुछ दाने अपने पर्स में रखे. ऐसा करने से फिजूलखर्ची पर नियंत्रण होता है.
  • दरिद्रता का नाश, धन-दौलत में बरकत के लिए अपने पर्स में रुद्राक्ष रखें.

  • धन-दौलत की वृद्धि के लिए आप अपने पर्स में शीशे का कोई टुकड़ा या एक छोटा चाकू रख सकते हैं.
  • धन की कमी को दूर करने के लिए चांदी के सिक्के को माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करके उसे अपने पर्स में रखें.

पढ़ें गृह कलेश का कारण हो सकता है बाथरूम का वास्तुदोष, यह गलती करने पर हमेशा रहती है पैसों की कमी

पढ़ें वास्तुशास्त्र : घर को सजाने के लिए ध्यान रखिए ये 10 बातें, आर्थिक समृद्धि में होगी बढ़ोत्तरी

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button