बॉलीवुड

YRKKH: गोयनका के खिलाफ पुरु मामा ने चली ये चाल, कार्तिक के पापा मनीष को आया हार्ट अटैक

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई बोल्टेज का ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पुरु मामा की कहानी चल रही है, जिनका सारा सच परिवार वालों के सामने आ गया है और उन्हें पुलिस के हवाले भी कर दिया है, लेकिन कहानी अभी बाकी है। जी हां, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभी भी सारा मामला शांत नहीं हुआ है, बल्कि एक और जबरदस्त ट्विस्ट मेकर्स लाने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पुरु मामा की सच्चाई पूरे परिवार के सामने आ गई है, जिसके बाद हर कोई उनसे नफरत कर रहा है। इतना ही नहीं, कार्तिक और नायरा ने उन्हें उनके गुनाहों की सजा दिलवाते हुए गिरफ्तार भी करवा दिया है, लेकिन पुरु मामा अभी हार नहीं मानने वाले हैं, बल्कि वे एक नई चाल चलने वाले हैं, जिससे गोयनका परिवार पूरी तरह से तबाह हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, जल्दी ही सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आप गोयनका परिवार की बर्बादी देखेंगे।

पुरु मामा चलेगा ये चाल

गिरफ्तारी के बाद पुरु मामा जेल से छूट कर आ जाता है, जिसके बाद वह मनीष गोयनका को फोन करके धमकी देता है। दरअसल, गोयनका का इतना बड़ा बिजनेस खड़ा करने में पुरु मामा ने मदद की थी, जिसके बाद अब वह फोन पर धमकी दे रहा है कि वह सब कुछ बर्बाद कर देगा। फोन पर पुरू मामा ने कहा कि अगर मैं मदद के लिए आगे आ सकता हूं, तो तबाह भी कर सकता हूं। मतलब साफ है कि पुरु मामा अपने चाल से गोयनका के बिजनेस को बर्बाद कर देगा, जिससे गोयनका परिवार पर नई मुसीबत आन पड़ेगी।

मनीष गोयनका को आया हार्ट अटैक

पुरु मामा की घटिया चाल की वजह से गोयनका को बिजनेस में काफी ज्यादा नुकसान होने वाला है, जिसे मनीष गोयनका सह नहीं पाएगा और आने वाले दिनों में उसे हार्ट अटैक आ जाएगा। मतलब साफ है कि सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में महाड्रामा देखेंगे, जिसमें मनीष को हार्ट अटैक शामिल है। मनीष के हार्ट अटैक से पूरा परिवार परेशानी में आ जाता है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या इस हार्ट अटैक से मनीष बच पाएगा या फिर उसकी मौत हो जाएगी।

नायरा और कार्तिक कैसे संभाल पाएंगे ये हालात?

अपकमिंग एपिसोड में जहां एक तरफ गोयनका को बिजनेस में काफी नुकसान होता है, तो वहीं दूसरी तरफ मनीष को हार्ट अटैक आ जाता है, जिसकी वजह से कहानी में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर नायरा और कार्तिक इस बार अपनी फैमिली को इस हालात से कैसे बाहर निकाल पाएंगे और सब कुछ फिर से कैसे ठीक होगा। बता दें कि नायरा और कार्तिक इस हालात से निपटने के लिए जबरदस्त प्लानिंग करने वाले हैं।

Back to top button
?>