बॉलीवुड

YRKKH: भरी महफिल में नायरा करेगी पुरु मामा का पर्दाफाश, तो कार्तिक उठाएगा ये बड़ा कदम

मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जहां एक तरफ गायु और समर्थ की शादी का माहौल है, तो वहीं दूसरी तरफ नायरा की लाइफ में बड़ा तूफान आ गया है। जी हां, नायरा की मुश्किलें दिन ब दिन पुरु मामा को लेकर बढ़ रही है। नायरा पुरु मामा की सच्चाई सबके सामने लाना चाहती है, लेकिन इस बार दादी उसके राह की रोड़ा बनती हुई नजर आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पुरु मामा के गलत इरादों से नायरा पूरी तरह से वाकिफ हो चुकी है, जिसकी वजह से वह कार्तिक को सब कुछ बताने जा रही थी, लेकिन दादी ने उसे भावुक होकर रोकना चाहा है। खैर, नायरा दादी की बात तो नहीं मानेगी, क्योंकि वह कभी भी अन्याय के आगे झुकती नहीं है। इतना ही नहीं, नायरा को 15 साल पहले वाली घटना के बारे में भी पता चल गया है, जोकि पुरु मामा ने मानसी के साथ किया था, जिसके बाद नायरा काफी ज्यादा आग बबूला हो गई है, लेकिन दादी ने एक बार फिर से उसे फिलहाल चुप करा दिया है।

कार्तिक नहीं मानेगा नायरा की बात

गायु और समर्थ के मेंहदी फंक्शन के बाद नायरा कमरे में आती है और वह सब कुछ फेंकती हुई नजर आ रही है। यह सब देखकर कार्तिक को लगता है कि बात ज़रूर बड़ी है और जब वह नायरा से पूछता है, तो नायरा उसे पुरु मामा के बारे में बताती है, तो कार्तिक नायरा पर चिल्लाने लगता है और वह बात पर भरोसा नहीं करता है, ऐसे में अब नायरा को पुरु मामा के खिलाफ सबूत जुटाना पड़ेगा, जिससे कार्तिक को उस पर भरोसा हो सके। मतलब साफ है कि आने वाले एपिसोड में आपको जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।

भरी महफिल में होगी पुरु मामा की पिटाई

कार्तिक को अपनी बात का भरोसा दिलाने के लिए नायरा पूरे सबूत इकठ्ठा कर लेगी, जिसके बाद वह पूरे सबूत परिवार वालों के सामने दिखाएगी। सबूत देखते ही कार्तिक आग बबूला हो जाएगा और वह भरी महफिल में पुरु मामा की पिटाई कर देगा। कार्तिक पुरु मामा को उसके कर्मो की सजा देने के साथ ही नायरा और मानसी को यह बताएगा कि उसके रहते हुए उन दोनों को कभी कुछ नहीं होगा।

गायु और समर्थ की शादी में होगी धमाल

जहां एक तरफ नायरा पुरु मामा की सच्चाई सामने लाने में सफल होगी, तो वहीं दूसरी तरफ मेकर्स गायु और समर्थ की शादी पर भी फोकस करने वाले हैं। गायु और समर्थ की शादी में पहले ही खूब ड्रामा देखने को मिला है, लेकिन अभी भी कुछ बड़े ड्रामा इस शादी में होंगे, जिसके बाद इस कहानी में कई ट्विस्ट आएंगे, जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/