बॉलीवुड

46 की उम्र में बिन ब्याही मां बनकर काफी खुश हैं साक्षी, बोलीं ‘मेरा परिवार मेरे साथ है.’

टेलीविजन की संस्कारी बहू रूप में पॉपुलर हो चुकीं साक्षी तंवर एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुकी हैं। साक्षी तंवर टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। साक्षी तंवर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वे अपनी गोद ली हुई बेटी की वजह से चर्चा में हैं। जी हां, साक्षी तंवर ने बिन ब्याही मां बनने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने पिछले साल एक बच्ची को गोद लिया था, जिसके साथ अब वे काफी खुश हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

साक्षी तंवर ने पिछले साल नौ महीने की एक बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम दित्या रखा है। दित्या के आने के बाद साक्षी तंवर की लाइफ में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। साक्षी तंवर अपनी बेटी की परवरिश को लेकर काफी चिंतित रहती हैं, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। साक्षी तंवर ने मीडिया से बातचीत में अपने पैरेंट्स बनने के अनुभवों को शेयर किया है और कहा कि में बेटी के आने के बाद जीवन खुशहाली आई है।

मां बनने के बाद बहुत खुश हूं- साक्षी तंवर

बेटी गोद लेने के बाद साक्षी तंवर ने पहली बार अपने पैरेंट्स बनने के बात पर मीडिया से बात की है। साक्षी तंवर ने कहा कि मां बनने के बाद मैं बहुत खुश हूं और मैं एक आम इंसान की तरह की पैरेंट्स हूं। साक्षी तंवर ने आगे कहा कि हर मां-बाप इस अनुभव से गुजरते हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि मैं कुछ अलग नहीं हूं, जिसकी वजह से मैं दित्या के लाइफ में आने के बाद काफी ज्यादा खुश हूं और मुझे सिंगल मदर होने का कोई गम नहीं है।

मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहता है- साक्षी तंवर

साक्षी तंवर ने कहा कि हम एक टिपिकल भारतीय परिवार में पले-बढ़े हैं, लेकिन मेरा परिवार मेरे हर फैसले के साथ खड़ा रहता है और जब मैंने बेटी गोद लेने की बात कही, तो घरवालों ने मेरा पूरा साथ दिया और जब दित्या को घर लेकर आई तो सभी ने उसका जोरदार स्वागत किया और अब मुझे लगता है कि मेरी लाइफ पूरी हो गई है, क्योंकि एक उम्र के बाद हर महिला मां बनना चाहती है और मैं खुशनसीब हूं कि मैं मां बन गई हूं।

पर्दे पर कमाल दिखा चुकी हैं साक्षी तंवर

साक्षी तंवर कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं, जिससे ये टेलीविजन की दुनिया पर राज करने लगी हैं। साक्षी तंवर संस्कारी बहू से लेकर मां का किरदार भी निभा चुकी हैं, जिसकी वजह से इन्हें हर किरदार में पसंद किया जाता है। इसके अलावा फिल्म दंगल और मोहल्ला अस्सी में भी साक्षी तंवर नजर आ चुकी हैं। मतलब साफ है कि साक्षी तंवर ने एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बखूबी बनाया है।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/