अध्यात्म

महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, शिक्षा, विवाह से लेकर संतान प्राप्ति तक की समस्याएं होंगी दूर

महाशिवरात्री का पर्व हिंदु परंपरा में बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। शिव जी की पूजा के लिए ये दिन बेहद ही खान माना जाता है। शिव जी ने पार्वती मां से इसी दिन विवाह किया था इसलिए सभी भक्त महादेव की अराधना करते हैं। जो भी व्यक्ति इस दिन महादेव का स्मरण कर उनके लिए व्रत रखता है उसकी सारी कामना पूर्ण हो जाती है। उसके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इस दिन शिव जी की उपासना अमोघ है। आपको महाशिवरात्रि का व्रत कैसे करना चाहिए ये आपको बताते हैं।

ये करें अर्पित

सबसे पहले ये जान लें की अपने प्रभु को आपको क्या अर्पित करना चाहिए। भगवान शिव को आप रोली, मौली, साबुत चावल, लौंग, इलायची, सुपारी, जायफल, हल्दी, केसर, पंचमेवा, मौसमी फल, नागकेसर जनेऊ, अबीर, चंदन, गुलाब इत्र, पंचामृत, कच्चा दूध, बेल का फल, गुलाब का फूल, आक धतूरा, भांग, धूप दीप आदि अर्पण कर सकते हैं। सच्चे मन से भगवान शिव के यो चीजें अर्पित करें औऱ उन्होंने आपको एक सुखद जीवन दिया इसके लिए उन्हें धन्यवाद दें।

शिक्षा और मन की एकाग्रता के लिए उपाय

शिवरात्रि की सुबह सबसे पहले भगवान शिव को दूध मिश्री जल अर्पित करें

इसकी एक धारा लागातर शिवलिंग पर चढ़ाते रहें

शिवलिंग पर दूध अर्पित करते समय नम: शिवाय या शिव-शिव का मन ही मन जाप करें

शिव लिंग से स्पर्श कराके पांच मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में धारण कर लें।

उत्तम स्वास्थ के लिए

मिट्टी के दिये में गाय का घी भरकर उसमें कलावे की चार बाती लगा लें और उसमें कपूर जलाकर रख लें।

मंदिर में नम: शिवाय का जाप करें

शिवजी से प्रार्थना करें कि वो आपको अच्छा स्वास्थ दें और आपको लंबी आयु दें।

अच्छी और मनचाही नौकरी के लिए

शिवरात्रि के दिन चांदी के लौटे द्वारा जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें

ऐसा करशिव को सफेद फूल दोनों हाथों से अर्पण करते सम. रोजगार की प्रार्थना कर सकते हैं।

संध्याकाल को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं

धन प्राप्ति, बरकत और रुके हुए धन के लिए करें ये उपाय

सुबह सुर्योदय से 1 घंटे के अंदर पंचामृत बनाएं जिसमें दूध दही, शहद, शक्कर औऱ घी से भगवान शिव का अभिषेक करें

ये समाग्री एक एक करके भी अर्पित कर सकते हैं

इसके साथ ही ऊं पार्वतीपतयें नम: का 108 बार जप करें

साथ ही रुके हुए धन के लिए प्रार्थना करें औऱ धन की बरकत की भी प्रार्थना करें

संतान प्राप्ति के लिए

अगर आपको संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ है तो इस दिन पति पत्नी मिलकर शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गाय का शुद्ध घी अर्पण करें

इसके बाद शुद्ध जल की धारा अर्पित करें और संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।

इसके लिए ये कार्य पति-पत्नि को एक साथ करना होगा

11 साबुत बेलपत्र पर सफेद चंदन से राम राम लिखकर शिवलिंग पर अर्पण करें।

शीघ्र विवाह के लिए उपाय

यदि शादी में देरी हो रही हो तो शिवरात्रि के दिन शाम 5 से 6 बजे के बीत पीले वस्त्र धारण करके शिव मंदिर में जाए

शिवलिंग पर उतने बेलपत्र चंदन लगाकर अर्पित करें जितनी आपकी उम्र हो

एक एक करके बेलपत्र पर नम: शिवाय कहते हुए शिवलिंग पर उल्टा करके अर्पण करें

वहीं गूगल की धूप जलाकर शिवलिंग को दिखाएं और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें

सुखद दाम्पत्य के लिए

पति पत्नी प्रदोष काल में स्वच्छ वस्त्र पहनकर शिव मंदिर जाएं

चांदी या स्टील के लोटे से एक साथ शिललिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें और गंगाजल अर्पण करें

अर्पण करते शिव –शिव या नम:  शिवाय कहते जाएं

शिवलिंग पर गुलाब के 27 फल अपने दायें हाथ से अर्पित करें

शुद्ध गाय के घी का दीया जलाएं और गूगल की धूप करें

 

यह भी पढ़ें

 

Back to top button