विशेष

सितारों की भीड़ में सबसे सुंदर दिखी ‘चंदू चायवाले’ की पत्नी, लोग मुड़-मुड़ कर देखने को हुए मजबूर

हाल ही में कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ से शादी की है. कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की. बता दें, कपिल ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों को शादी में आने का न्योता दिया था लेकिन कुछ टीवी स्टार्स और करीबी दोस्त के अलावा एक भी सितारा उनकी शादी में नहीं पहुंचा था. शादी के बाद कपिल शर्मा ने सबसे पहले 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन दिया था और उसके बाद 24 दिसंबर को उन्होंने मुंबई के जे डब्लू मैरियट में दूसरा रिसेप्शन दिया. मुंबई वाला रिसेप्शन उन्होंने फिल्मी सितारों के लिए रखा था. कपिल के रिसेप्शन में फिल्मी जगत के कई जाने माने सितारे पहुंचे. लेकिन ‘चंदू चायवाले’ की पत्नी के आगे सभी अभिनेत्रियों की खूबसूरती फीकी पड़ गयी. जी हां, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में चंदू चायवाले की भूमिका निभाने वाले चंदन प्रभाकर कपिल के बचपन के दोस्त हैं. उन्हें कपिल की शादी में आने का ख़ास न्योता मिला था.

‘चंदू चायवाले’ की पत्नी पर टिकी सबकी नजरें

बता दें, कपिल शर्मा के रिसेप्शन में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, धर्मेन्द्र, जीतेंद्र, रेखा, रवीना टंडन, साइना नेहवाल, अमीषा पटेल, मनोज बाजपाई, कैलाश खेर जैसे कई सितारे पहुंचे थे. इसके अलावा छोटे पर्दे से किकू सिंह और उनकी पत्नी, नेहा पेंडसे, सुरभि ज्योति, चंदन प्रभाकर और उनकी पत्नी, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, माही विज, जय भानुषाली जैसे सितारों ने शिरकत की. लेकिन इन सब सितारों के बीच चंदन प्रभाकर की पत्नी सबसे खूबसूरत दिख रही थीं. जो कोई भी चंदन के साथ उनकी पत्नी को देख रहा था वह मुड़-मुड़ कर उन्हें देखता ही रह जा रहा था. बता दें, चंदन रिसेप्शन में अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे थे.

गरीबों में बांटा बचा हुआ खाना

आमतौर पर जब शादियों में खाना बच जाता है तो लोग उसे फ़ेंक देते हैं. शादी में सैकड़ों लोगों का खाना बर्बाद जाता है. लेकिन कपिल ने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, हुआ यूं कि शादी से कुछ दिनों पहले जब एक एनजीओ के मालिक को कपिल शर्मा के ग्रैंड वेडिंग की जानकारी मिली तो वह खुद कपिल से मिलने पहुंचे. उन्होंने दरख्वास्त की कि शादी और रिसेप्शन में बचने वाले खाने को फेंकने के बजाय एनजीओ में डोनेट किया जाए. इस बात के लिए कपिल तुरंत मान गए और वादे अनुसार उन्होंने शादी और रिसेप्शन में बचे हुए एक्स्ट्रा खाने को एनजीओ में डोनेट किया.

बाकी सितारों को भी लेनी चाहिए सीख

एनजीओ के फाउंडर ने इस काम के लिए कपिल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बाकी लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो लोग शादी में बचे हुए खाने को फेंक देते हैं उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. उन्हें बचे हुए खाने को किसी एनजीओ में डोनेट करना चाहिए या फिर गरीबों में बांटदेना चाहिए. एक दिन ही सही, वह किसी की भूख तो मिटाएंगे. कपिल ने शादी की और गरीबों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी. बॉलीवुड के बाकी स्टार्स को भी कपिल से ये सीख लेनी चाहिए.

पढ़ें: सात फेरे से पहले दुल्हन के सामने बोलें कपिल शर्मा ‘भाग जाऊं या कर लूं’

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

 

Back to top button
?>