स्वास्थ्य

शादी से पहले इस तरह से करें अपनी त्वचा की देखभाल, छह हफ्तों में चमक जाएगी आपकी स्किन

न्यूज़ट्रेंड हेल्थ डेस्क: शादी का सीजन चल रहा है, बॉलीवुड में भी इस साल कई ऐसी शादियां हुई जिनको देखकर आपका मुंह भी खुला का खुला रह गया होगा। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तो हमेशा ही खूबसूरत दिखती हैं लेकिन अपनी शादी में तो वो कहर ही ढा देती है, उनको देखकर आपको भी यही लगता होगा कि इनके जितना खूबसूरत दिखने के लिए क्या किया जाए, तो बता दें की सिर्फ अच्छा और महंगा मेकअप ही नहीं बल्कि अगर आप कुछ चीजों का ध्यान रखेंगी तो आपकी स्किन भी क्लीन और शाइन करेगी, तो चलिए आपको बताते हैं कुच ऐसे टिप्स जो आपको कुछ ही हफ्तों के भीतर बेहतर स्किन के साथ और खूबसूरत बनाएंगे।

त्वचा की ऐसे करें देखभाल

  • शादी वाले दिन ही नहीं बल्की उसके बाद के दिनों में भी सुंदर दिखने के लिए होने वाली दुल्हन को अपनी स्किन का विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि आप शादी के छह हफ्ते पहले से ये केयर शुरू कर देंगी तो शादी के दिन और शादी के बाद भी आपकी स्किन साफ, ग्लोइंग और फ्रेश नजर आएगी।
  • शादी होने के चौथे और छठे हफ्ते में डीप क्लींजिंग फेशियल करवाएं ताकी आपके फेस की टैनिंग और गंदगी औक डैड टिशूज स्किन से निकल जाएं।

  • दिन में कम से कम दो बार अपनी स्किन को माश्चराइज करें, कोहनी, घुटने , हाथों और पैरों पर मसाज करें जिससे डेड और ब्लैक स्किन हट जाए।
  • घर में कुछ ऐसे होम मेड फेस पैक बना लें जो आप हर हफ्ते अपने फेस पर लगा सकें।
  • पिंपल और एक्ने हटाने के लिए पुदीने के पत्तों का पेस्ट बनाकर उसे रातभर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।

  • यदि आपकी स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक को चेहरे पर लगा लें और सूख जाने पर ठंडे पानी से मुंह को धो लें।
  • एक टीस्पून चंदन पाउडर और गुलाबजल का पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने पर नार्मल पानी से धुल लें, ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें।
  • यदी आपकी स्किन ड्राई  है तो उसके लिए एक टीस्पून मिल्क पाउडर में नींबू की कुछ बूंदें डालकर उसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए और सूख जानें पर उसे धो लें।
  • सिर और बॉडी का मसाज, मेनिक्योर और पेडिक्योर कराएं। इसके साथ ही अच्छी नींद लें।
  • नहाने से पहले नियमित रूप से मिल्क स्क्रब लगाएं। कॉटन बॉल्स को दूध में भिगोकर चेहरे पर स्क्रब करें।

और पढ़ें – चेहरे पर चमक कैसे लाएं

Back to top button