बॉलीवुड

सारा अली खान की डेटिंग वाली बात पर शरमाए कार्तिक आर्यन, दिया ऐसा दिलचस्प जवाब

बहुत से लोग हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं और किसी भी चैट शो में किसी सेलिब्रिटी को बहुत होशियारी के साथ जवाब देना होता है क्योंकि वो जो भी बोलते हैं उसे पूरा देश देख रहा होता है. बॉलीवुड में हर किसी को लेकर हर किसी का अलग ही बयान है और अलग ही सोच है. कुछ दिनों पहले कॉफी विद करन में मेहमान बनकर आए सैफ अली खान और उऩकी बेटी सारा अली खान ने खूब सुर्खियां बटोरीं. शो के दौरान जब सारा से पूछा गया कि वो किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगी और किसके साथ शादी करना चाहेंगी तो इसपर उनका कुछ अलग ही बयान आया और उस बयान पर कार्ति आर्यन शरमा से गए. सारा अली खान की डेटिंग वाली बात पर शरमाए कार्तिक आर्यन, देखिए क्या था कार्तिक का दिलचस्प जवाब.

सारा अली खान की डेटिंग वाली बात पर शरमाए कार्तिक आर्यन

जब करण जौहर ने सारा से पूछा कि वो बॉलीवुड में किसे डेट करना चाहेंगी और किससे शादी करना चाहेंगी तो इसपर सारा ने कहा था कि वो रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी और कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी क्योंकि उन्हें वो दोनों सबसे ज्यादा क्यूट लगते हैं. इन बातों के कुछ दिन बाद जब कार्ति आर्यन मीडिया द्वारा स्पॉट किये गए और उनसे इस बारे में बात की गई तो उनका अंदाज कुछ अलग और कुछ शरमाया हुआ था. कार्तिक आर्यन से उनका जवाब मांगा गया फिर वो पहले तो शरमा गए फिर बोले, ”मुझे नहीं पता मैं इस पर क्या कहूं, सिर्फ इतना कह सकता हूं कि सारा बहुत खूबसूरत हैं और मैं उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहा हूं. इसके अलावा अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनके साथ कॉफी जरूर पीना चाहूंगा.” एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा ने यह भी कहा था, ”मुझे लगता है कि कार्तिक बहुत क्यूट हैं….बहुत ज्यादा क्यूट हैं.” इसके अलावा सारा ने रेडियो जॉकी मलिश्का से कहा है कि वो कार्तिक को उनका ढेर सारा प्यार दें और उनको बता दें कि वो कितने क्यूट हैं. इस पर मलिश्का ने कहा, ”मैं उनको आपकी तस्वीर भेज देती हूं.” तो सारा ने इसके जवाब में कहा, ”आप प्लीज मेरी तस्वीर नहीं बल्कि मेरा एड्रेस ही भेज दीजिए.” सारा बॉलीवुड की उभरती कलाकार हैं और अपने करियर की शुरुआत दो फिल्मों से करने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

Will you date to me lol….#kartikaaryan * * * Follow for more updates @the_blur_house

A post shared by THE BLUR HOUSE (@the_blur_house) on

अगले महीने आने वाली है दो फिल्में

सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं. हालांकि सैफ और अमृता का तलाक साल 2004 में हो चुका था लेकिन बच्चे दोनों के पास रहते हैं सारा की पहली फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होगी और दूसरी फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. पहली फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह और दूसरी में उनके अपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे. इसके अलावा सारा के पास और भी कुछ प्रोजेक्ट्स हैं जिसपर जल्दी ही वो काम करना शुरु करेंगी.
यह भी पढ़ें : ये हैं रणवीर दीपिका की संगीत- मेंहदी के रस्मों की Unseen pics

Back to top button
?>