विशेष

करें नारियल के यह अचूक टोटके, सभी समस्याओं का होगा समाधान, होगी धन की प्राप्ति

हिंदू धर्म में नारियल का बहुत महत्व माना गया है जब कोई शुभ कार्य या पूजा पाठ किया जाता है तो नारियल का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है मंदिरों में नारियल को फोड़ना और अर्पित करने की परंपरा है हिंदू धर्म में पेड़ पौधों के गुण और धर्म की अच्छे से पहचान करके ही उसके महत्व को समझते हुए धर्म से जोड़ा गया है उन्हीं सब पेड़ पौधों में से नारियल का पेड़ भी एक है नारियल को श्रीफल भी कहा गया है इसकी धार्मिक महत्व के साथ-साथ इसमें औषधीय गुण भी मौजूद है यह ऊर्जा का अच्छा स्रोत माना जाता है नारियल का प्रयोग खाने के लिए भी किया जाता है नारियल की चटनी और सब्जी भी बनाई जाती है इसमें प्रोटीन और मिनरल्स के अलावा सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

नारियल स्वास्थ्य की दृष्टि के साथ साथ हमारे जीवन के कष्टों को भी दूर करने में बहुत ही सहायक होता है हिंदू धर्म में नारियल के ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिसका इस्तेमाल करके हम अपने जीवन में चल रही सभी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नारियल के कुछ चमत्कारिक टोटके बताने वाले हैं यदि इन टोटकों को आप अपनाते हैं तो आपके सभी कष्ट दूर होंगे और आपका जीवन खुशहाल होगा।

आइए जानते हैं नारियल के चमत्कारिक टोटकों के बारे में

व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए

अगर किसी व्यक्ति को अपने कारोबार में लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए गुरुवार के दिन एक नारियल ले और इस नारियल को सवा मीटर पीले कपड़े में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ सवा पाव मिष्ठान के साथ आसपास के किसी भी विष्णु मंदिर में अपने संकल्प के साथ अर्पित कर दीजिए इस उपाय से आपको व्यापार में फायदा मिलने लगेगा।

कर्जो से छुटकारा पाने के लिए

अगर किसी व्यक्ति के ऊपर अधिक कर्जा हो गया है और वह कर्जो से छुटकारा प्राप्त करना चाहता है तो इसके लिए एक नारियल पर चमेली का तेल मिला हुआ सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं लड्डू अथवा गुड़ चना के साथ हनुमान जी के मंदिर में जा कर उनके चरणों में यह नारियल अर्पित करके अपने कर्ज से छुटकारा प्राप्त करने के लिए ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ कीजिए आपको इससे तुरंत ही लाभ प्राप्त होगा इसके अलावा आप शनिवार के दिन सुबह के समय नित्य कर्म और नहाने के पश्चात अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लीजिए और इसे एक नारियल पर लपेट लीजिए और इसकी पूजा कीजिए इसके पश्चात उस नारियल को किसी नदी में प्रवाहित कर दीजिए इसके साथ ही भगवान से अपने कर्जो से छुटकारा प्राप्त करने की प्रार्थना कीजिए इससे आपको कर्जो से मुक्ति मिलेगी।

धन संचय हेतु

अगर आपके पास पैसा आता है परंतु आपके पास रुक नहीं पाता है आप धन का संचय नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी जी के मंदिर में एक जटावाला नारियल गुलाब कमल पुष्पमाला सवा मीटर गुलाबी सफेद कपड़ा सवा पाव चमेली दही एक जोड़ा जनेऊ के साथ माता लक्ष्मी जी को अर्पित कीजिए इसके बाद माता लक्ष्मी जी की कपूर और देसी घी से आरती कीजिए और श्री कनकधारा स्त्रोत का जाप कीजिए अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपको आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

संकटों और बीमारी से मुक्ति हेतु

अगर आपके परिवार पर संकट रहता है या किसी ना किसी बीमारी से परेशान रहते हैं तो इसके लिए एक साबुत पानीदार नारियल लीजिए और उसे अपने ऊपर से 21 बार वारकर किसी देवस्थान की आग में डाल दीजिए आपको यह उपाय मंगलवार और शनिवार के दिन करना है यह उपाय आप 5 बार कीजिए इसी प्रकार आप घर के सभी सदस्यों के ऊपर से वार कर करेंगे तो आपको इसका उत्तम फल मिलेगा।

सफलता प्राप्त करने के लिए

अगर आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी कार्य को बार-बार कर रहे हैं परंतु लाख कोशिश करने के बावजूद भी आपको सफलता हासिल नहीं हो पा रही है तो इसके लिए आप एक लाल सूती का कपड़ा लीजिए और उसमें रेशेयुक्त नारियल को लपेट लीजिए और इसको बहते हुए जल में प्रवाहित कर दीजिए जब आप इस नारियल को जल में प्रवाहित कर रहे हो तो उस दौरान उस नारियल से 7 बार अपनी कामना जरूर कहिए इससे आपको अपने जीवन में सफलता प्राप्त होने लगेगी।

यह भी पढ़ें : नारियल पानी के फायदे

Back to top button