बॉलीवुड

जब अर्जुन को स्कूल में चिढ़ाते थे ‘तेरी नई मां आई है’, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द, कहा कुछ ऐसा

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकर हुए है जिन्होंने पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी की थी. मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर का नाम भी इस सूची में शामिल है. भारत की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली दिग्गज़ और दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी से बोनी ने दूसरी शादी की थी और उन्होंने श्रीदेवी के लिए पहली पत्नी मोना कपूर को भी तलाक दे दिया था जो कि अभिनेता अर्जुन कपूर की माँ थीं.

arjun kapoor sridevi

बता दें कि, जब बोनी और मोना कपूर का तलाक हुआ था तब अर्जुन कपूर महज 11 साल के थे. इस छोटी उम्र में ही उन्होंने अपने माता पिता को अलग होते देख लिया था और उनके लिए यह समय बेहद बुरा रहा है. अर्जुन अपनी फिल्मों से अधिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. कभी एक्टर अपनी लव लाइफ को लेकर बात करते हैं तो कभी परिवार को लेकर. अब हाल ही में उन्होंने अपनी सौतेली माँ और दिग्गज़ अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ पिता की दूसरी शादी पर कुछ बातें की है और हालिया साक्षात्कार में उनका दर्द साफ साफ़ छलक कर सामने आया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

arjun kapoor sridevi

अर्जुन कपूर ने बताया कि, ‘मैं व्यक्तिगत दुख, आघात और उथल-पुथल से गुजरा हूं. मैं जब बड़ा हो रहा था तब मुझे अपने माता-पिता के सेपरेशन से गुजरना पड़ा. उस समय पर मेरे लिए यह बहुत कठिन था क्योंकि मेरे पिता हाई प्रोफाइल के व्यक्ति थे और उन्होंने जिस महिला के साथ रहने का फैसला किया वह भारत की सबसे बड़ी सुपरस्टार थीं.’

arjun kapoor

अर्जुन कपूर ने आगे कहा कि, ‘स्कूल में आपके सबसे अच्छे दोस्तों द्वारा यह पूछा जाना कि नई मां होने पर कैसा महूसस होता है ? या ये कहना कि तेरी तो नई मां आई है. यह आसान नहीं है. इससे आप चीजों के बारे में अधिक संवेदनशील हो जाते हैं. यह वास्तविकता है. मैं इससे लड़ा हूं.’

arjun kapoor

बता दें कि, इससे पहले भी अर्जुन ने एक साक्षात्कार के दौरान इस मामले पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि, ‘मेरी मां की परवरिश मेरे दिमाग में है. वह मुझसे कहती थीं अपने पिता के साथ खड़े रहना. मेरी मां ने कहा था कि पापा ने अपने प्यार के कारण हमारे साथ ऐसा किया. इसलिए मैं अपने पिता का सम्मान करता हूं कि उन्हें जीवन में दोबारा प्यार हुआ. प्यार किसी को कभी भी हो सकता है. ये काफी कठिन है. प्यार का मतलब, हमेशा प्यार में ही पड़े रहना नहीं होता.’

arjun kapoor and sridevi

अभिनेता ने बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, ‘तब बच्चा होने की वजह से उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था लेकिन मैं इसे समझता हूं. मैं ये नहीं कह सकता- ठीक है, होता है. हो सकता है कि आप किसी और से प्यार करते हैं और फिर किसी दिन किसी और से भी प्यार करने लगते हैं, इसे समझने की जरूरत है. मेरे पैरेंट्स के बीच कुछ हालात ऐसे बने होंगे, जिससे चीजें उस ओर बढ़ीं. हालांकि मैं एक अच्छा बेटा बनने की कोशिश करता हूं, क्योंकि यही वह चीज है जो मेरी मां मुझसे चाहती थी.’

arjun kapoor

Back to top button