बॉलीवुड

जेठालाल ने बताया कैसे खत्म होगा कोरोना, बोले- सरकार को दोष देने से कोई फायदा नहीं

भारत को एक बार फिर से कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. हमारा देश इस समय बड़े संकट से गुजर रहा है. इस मुश्किल समय में कई फ़िल्मी सितारों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. वहीं कई सितारें इस दौरान लोगों को ज़ुबानी तौर पर भी जागरुक कर रहे हैं और उनसे घर में ही रहने की अपील की जा रही है. टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दिलीप जोशी ने भी अब लोगों से ख़ास अपील की है.

टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मुख्य पात्र ‘जेठालाल’ यानी कि दिलीप जोशी ने लोगों से ख़ास अपील की है. लगातार बेकाबू होते जा रहे कोरोना पर दिलीप जोशी ने कहा है कि, सरकार को दोष देने से कोई फायदा नहीं है. यदि हम गाइडलाइंस का पालन ही नहीं करेंगे तो यह महामारी कभी समाप्त नहीं होने वाली है.

दिलीप जोशी ने हाल ही में नधते कोरोना को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि, लोगों का जीवन बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए अपना ध्यान रखें. यह बीमारी भी खत्म हो जाएगी. लोगों से उन्होंने इस वायरस से सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है.

फिलहाल देशभर के कई हिस्सों में कोरोना की रफ़्तार को देखते हुए राज्य सरकारों ने लॉक डाउन लगा रखा है. लॉक डाउन को लेकर दिलीप जोशी ने कहा कि, जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, उस वक्त लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने लोगों को चेताते हुए कहा कि, बिना किसी काम के यूंही कहीं न जाएं. अपनी जिम्मेदारी निभाए.

फिलहाल देशभर के कई हिस्सों में कोरोना की रफ़्तार को देखते हुए राज्य सरकारों ने लॉक डाउन लगा रखा है. लॉक डाउन को लेकर दिलीप जोशी ने कहा कि, जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, उस वक्त लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने लोगों को चेताते हुए कहा कि, बिना किसी काम के यूंही कहीं न जाएं. अपनी जिम्मेदारी निभाए.

दिलीप जोशी ने लोगों को टीकाकरण करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहनने की भी सलाह दी. वहीं दिलीप जोशी ने शो की शूटिंग बंद होने को लेकर कहा कि, लोगों की ज़िंदगी अधिक महत्वपूर्ण है. काम तो फिर शुरू हो जाएगा.

बता दें कि, बीते कुछ दिनों से देश में औसतन हर दिन 4 लाख नए केस सामने आ रहे हैं, वहीं हजारों की संख्या में हर दिन मौतें भी हो रही है. केंद्र और राज्य सरकारें इस गंभीर बीमारी से निपटने के भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में नहीं है.

Back to top button