बॉलीवुड

शाहरुख खान के साथ फिल्म अशोका में नज़र आई थी ये अभिनेत्री, फिर हुआ कुछ ऐसा की गुम हो गई

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग रोज़ अपनी किस्मत आज़माने जाते है. किसी की किस्मत चमक जाती है तो किसी को उम्र भर तक एक मौके की तलाश रहती है. कई बार ऐसा भी होता है जिन्हे मौका तो मिलता है लेकिन वह उस मौके का सही से फायदा नहीं उठा पाते है. आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में आपको बताने जा रहे है. हम बात कर रहे है एक्ट्रेस ऋषिता भट्ट ( hrishitaa Bhatt ) की. ऋषिता भट्ट ( hrishitaa Bhatt ) ने किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

यह अभिनेत्री पहली बार 2001 में फिल्म ‘अशोका’ में शाहरुख़ के साथ दिखाई दी थी. इस फिल्म में ऋषिता भट्ट ने अपनी सादगी और अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था. आज उस अभिनेत्री मतलब की ऋषिता भट्ट का जन्मदिन (Hrishitaa Bhatt Birthday) है. 10 मई 1981 को जन्मीं ऋषिता भट्ट इस साल अपना 40 वां जन्मदिन मना रही है. लेकिन आज ये अभिनेत्री फ़िल्मी दुनिया से काफी दूर है. हम आपको इस अभिनेत्री की निजी जिंदगी में ले चलते है.

ऋषिता भट्ट का जन्म मुंबई में ही हुआ था. सीए बाद ऋषिता ने अपनी पढ़ाई लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से की पूरी की है. इस एक्ट्रेस को बचपन से ही डांस का काफी शौक था. इसके अलावा भी उन्होंने बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर शामक डावर से कथक की ट्रेनिंग ली थी. ऋषिता ने सिनेमा में आने से पहले कई विज्ञापनों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था. इसके अलावा वह एक म्यूजिक एल्बम में भी नज़र आई थी. वह शाहिद कपूर के साथ आर्यन के गाने द्वारा “आंखों मी तेरा ही चेहरा” वाले म्यूजिक एल्बम में थी. इस गाने ने उस समय काफी धूम मचाई हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrishitaa Bhatt (@hrishitaa_bhatt)

ऋषिता भट्ट फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाने से पहले मॉडलिंग में एक्टिव थी. ऋषिता भट्ट ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत किंग खान के साथ फिल्म अशोका से की थी. ये फील्म वर्ष 2001 में रिलीज़ हुई थी. लेकिन उन्हें देश भर में पहचान फिल्म ‘हासिल’ से प्राप्त हुई थी. इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था. उनके साथ इस फिल्म मे इरफान खान, जिम्मी शेरगिल और आशुतोष राणा भी अहम् किरदार में थे. इस फिल्म के बाद फिल्मों में उन्हें कुछ ख़ास सफलता हासिल नहीं हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrishitaa Bhatt (@hrishitaa_bhatt)

गौरतलब है कि आज ऋषिता भट्ट फ़िल्मी दुनिया से काफी दूर हैं. वह आखरी बार उस समय चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने वर्ष 2017 में 4 मार्च 2017 को दिल्ली मे गुपचुप तरीके से संयुक्त राष्ट्र के राजनायक आनन्द तिवारी से शादी कर ली थी. अपनी शादी में ऋषिता भट्ट ने प्रीती सिंघाल दवारा बनाया हुआ ऑरेंज लहंगा केरी किया था. इसमें वह बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही थी. प्रोफेशनल लाइफ में स्ट्रगल के बाद उन्होंने निजी ज़िंदगी में ख़ुशी का जरिया अपनी शादी को बना लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrishitaa Bhatt (@hrishitaa_bhatt)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrishitaa Bhatt (@hrishitaa_bhatt)

आपको बता दें कि ऋषिता भट्ट ने सिंपल तरीके से शादी की थी. ऋषिता आउट ऑफ़ कण्ट्रोल, दिल विल प्यार-व्यार, हासिल, अब तक छप्पन, किसना: द वारियर पोएट, जवानी -दीवानी, चर्स- अ जॉइंट ऑपरेशन जैसी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं. ऋषिता ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ कमा किया है. जिनमे अभिषेक बच्चन, इमरान हासमी, विवेक ओबरॉय, जिम्मी शेरगिल, रितेश देशमुख और आर माधवन शामिल हैं.

Back to top button