राजनीति

विडियो में देखें, कैसे राहुल की खाट सभा में खड़ी हो गयी उन्हीं की खटिया

 

राहुल की आज खाट सभा या फिर खाट पर चर्चा  उन्ही पर भरी पड़ गयी| हुआ यह की खाट सभा के लिए लगभग २००० खाटों का बंदोबस्त किया गया था , लेकिन सभा के ख़त्म होते ही लोग वहां पड़ी हुई खाटों को लेकर भागने लगें| अंततःखाटों के लिए लोगों ने एक-दुसरे से हाथापाई भी शुरू क़र दी| इसं खाट सभा के जरिये कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य यूपी में होने वाले आगामी चुनावों में अपनी जगह बनाने की है| इसके लिए राहुल देवरिया से दिल्ली तक की २५०० किमी की यात्रा कर रहें हैं|

कांग्रेस का मैनेजमेंट देख कर तो हालत बहुत ही मुश्कील लग रहें है| खटिया सभा में होने वाली लूट ने कांग्रेस सरकार की खटिया खड़ी कर दी है| खटिया तो छोडिये लोगो ने सभा के लिए आई हुई खाने पिने की सामग्रियों तक को नहीं छोड़ा| यूपी के अखिलेश द्वारा हुए पोल्स को देखें तो राहुल नाकाम ही कोशिश कर रहें हैं| कारण यह है कि पोल्स की माने तो उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ नज़र आ रहा है| अब तक राहुल के भाषणों के दौरान दिक्कतें होती थी, लेकिन अब भासण के बाद भी मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रहीं|

Khat7-1l

अगर खटिया सभा का आगाज़ ऐसा है, तो अंजाम कैसा होगा? खटिया सभा को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहुत हंगामा मचा हुआ है,ज्यादातर लोग राहुल की खटिया सभा की तस्वीरों को ट्रोल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं| कांग्रेस देश की दूसरी बड़ी पार्टी है , लेकिन मौजूदा हालात कुछ और ही बयाँ कर रहें हैं| राहुल अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकतों के लिए पहले भी टारगेट किये गएँ हैं,जैसे विपक्ष के नेताओं की बातें सुनने की जगह सदन छोड़ कर चले जाना, सभा के दौरान सो जाना और इन सबके बाद  राहुल को मीडिया और जनता एक मजाक के तौर पर देखने लगी है|

रोमांचक विडिओ देखें अगले पेज पर

1 2Next page
Back to top button
?>