बिज्ञान और तकनीक

देश में मौजूद हैं कई बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए सैमसंग गैलेक्सी एस 8 के बारे में

आज से कुछ सालों पहले तक हमारे पास फ़ोन तो होता था लेकिन उसका उपयोग केवल कॉलिंग तक सीमिति था. बदलते ज़माने और बढ़ती जरूरतों के साथ मोबाइल फ़ोन स्मार्ट फ़ोन बन गया. इसको स्मार्ट फ़ोन इसलिए कहने लगे क्यूंकि इसका उपयोग सीमित ना होकर कई सारे विकल्पों के साथ उपलब्ध हुआ. इसके बढ़ते फीचर्स जैसे गेम्स, टेक्स्टिंग और मैसेजिंग, डिजिटल कैमरा, पोस्ट, जीपीएस, ऍप्लिकेशन्स, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल्स, मेलिंग, इंटरनेट, टॉर्च आदि ने लोगों का ध्यान मोबाइल से हटाकर स्मार्ट फ़ोन की तरफ कर दिया. स्मार्ट फ़ोन ने लोगों की ज़िंदगी बहुत आसान कर दी. आज हम यात्रा करते हुए भी अपने कई सारे काम वही बैठे कर सकटे है जैसे मेलिंग, वीडियो चैट आदि.

स्मार्टफ़ोन का इतिहास

1999 में जापानी फर्म एनटीटी डूकोमो ने पहले स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया था. स्मार्टफ़ोन का दौर 21 वीं शताब्दी से ज्यादा लोकप्रिय हो गया है. 2012 के बाद से स्मार्टफोन और ज्यादा लोकप्रिय हो गए है. आजकल के स्मार्ट फ़ोन अब ब्रॉडबैंड, 4 जी एलटीई, मोबाइल सेंसर और मोबाइल भुगतान जैसी सुविधाओं के साथ आते है.

अच्छे स्मार्ट फ़ोन 

टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ-साथ स्मार्टफोन ओर अधिक शक्तिशाली होते जा रहे हैं. सबसे नवीनतम स्मार्टफोन में बढ़ती रैम की विशेषता होती है जो एक सामान्य लैपटॉप पर उपलब्ध रैम से ज्यादा है. उच्च स्तरीय स्मार्टफोन पर स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन अब 4K तक बढ़ कर आने लगा है. प्रत्येक नए स्मार्टफोन के साथ कैमरे की गुणवत्ता और डी एस एल आर बढ़ रही है. हालांकि बढ़ते फीचर्स के साथ इनकी कीमतें भी बढ़ रही है. अब आप अपने देश में ही सभी अच्छे स्मार्ट फ़ोन खरीद सकते है.

सैमसंग गैलेक्सी एस 8

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 एक शानदार डिजाइन का खूबसूरत स्मार्टफोन है. यह नयी प्रक्रिया पर बनाया गया एक तेज गति से चलने वाला एक्सिनोस 8895 एसओसी पर चलता है. सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन में है 5.80 इंच का 1440×2960 पिक्सल डिस्प्ले, 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम,वज़न 152 ग्राम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इस स्मार्टफोन का कैमरा बाजार में सर्वश्रेष्ठ है. इसके गूगल पिक्सेल ज़्यादा बेहतर नहीं है. सैमसंग गैलेक्सी एस 8 सबसे अच्छा एंड्रॉइड स्मार्टफोन है

 

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 

फॉर्म फैक्टर- टचस्क्रीन

डाइमेंशन- 148.90 x 68.10 x 8.00

वज़न- 155.00

बैटरी क्षमता- (एमएएच)      3000

रीमूवेबल बैटरी- नहीं

कलर- मिडनाइट ब्लैक, ऑर्चिड ग्रे, आर्कटिक सिल्वर, कोरल ब्लू, मैपल गोल्ड

 

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 +

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 +  एक बहुत ही शक्तिशाली स्मार्टफोन है लेकिन एस 8 के विपरीत इसकी स्क्रीन बढ़ी होने के कारण ये बढ़ी स्क्रीन प्रेमियों के लिए है. इसमें 6.2 इंच का QHD डिस्प्ले और सैमसंग के अमोलेड पैनल हमेशा की तरह दिखते हैं. इसका गैलेक्सी एस 8 के जैसा ही डिजाइन रखता है. ये फ़ोन आज का सबसे बड़ा एर्गोनोमिक बढ़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है. गैलेक्सी एस8+ का डाइमेंशन  159.5×73.4×8.1 मिलीमीटर और वज़न 173 ग्राम है

 

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 +

 

रेम 4 और 6 जीबी | 64 और 128 जीबी

डिस्प्ले :6.2 (1440 x 2960)

प्रोसेसर:2.3 गीगा, ओकटा

ऑपरेटिंग सिस्टम :एंड्रॉयड

कैमरा:12 एम पी

फ्रंट कैमरा :8 एम पी

बैटरी:3500 एमएएच

एस ओ सी :एक्सिनोस 88 9 5

Back to top button