राजनीति

CRPF के DG ने दिया ऐसा बयान जो कर देगा आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों की बोलती बंद

बुरहान वानी के भारतीय सेना द्वारा मार गिराए जाने के बाद देश की जनता 2 हिस्सों में बात गयी । एक थे जिनहोने सेना का पक्ष लिया और राष्ट्रवाद को सहारा दिया और दूसरे जिनहोने देश विरोधी ताकतों से हमदर्दी रखी ।

सेना के द्वारा पेलट गन के इस्तेमाल को लेकर भी काफी बयानबाजी हुई । कश्मीर में कर्फ्यू के दौरान पैलेट गन के इस्तेमाल से उपद्रवियों के घायल होने पर उनसे हमदर्दी रखने वालों पर सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल के दुर्गा प्रसाद ने पर करारा निशाना साधा है। कहा है कि लोग पैलेट गन से घायल उपद्रवियों के मानवाधिकारों की दुहाई दे रहे हैं मगर, वे जवान मानवाधिकार का रोना रोने कहां जाएं, जिनके कैंप पर गोला-बारूद फेंका जा रहा है। जो जवान शहीद हो रहे हैं, क्या उनके मानवाधिकार नहीं हैं। उनके बीवी-बच्चे किस कोर्ट में जाएं।

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page
Back to top button