राशिफल

साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह इन 6 राशियों को मिलेगी खूब तरक्की, जानिए क्या कहता है आपका भाग्य

आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओं का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 25 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक

mesh

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

इस सप्ताह किसी प्रिय मित्र या परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और उसके साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। दूसरों की बात सुनने की भी आदत डालें यह इस सप्ताह आपके लिए बेहद जरूरी होगा मित्र, परिचित और पड़ोसियों को साथ लेकर चलें नहीं तो संबंधों में दरार आ सकती है। आपके मन में नौकरी छोड़ने का भी ख्याल आ सकता है।

प्यार के विषय में : आपके निजी संबंधों में सुधार होगा। योग्य अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं।

करियर के विषय में : आपको असफलताओं के कारण हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। सकारात्मक रहें।

हेल्थ के विषय में : सेहत ठीक रहेगी। परंतु फिर भी स्वास्थ्य का ख़्याल रखने की आवश्यकता है।

Taurus

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। युवाओं को बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करना जरूरी है। बहुत जरूरी होने पर ही पैसा खर्च करें, अन्यथा कुछ बचत भी करें। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर्स आप पर मेहरबान रहेंगे। कार्य की अधिकता रहेगी और किसी ऐसे काम में पड़ सकते हैं जो आपकी रूचि का न हो।

प्यार के विषय में : साथी के साथ विवाद या झगड़ा हो सकता है, अपने गुस्से पर काबू रखें।

करियर के विषय में : करियर में छोटी मोटी समस्याएं रह सकती हैं लेकिन उसके बाद स्थिति और बेहतर हो जाएगी।

हेल्थ के विषय में : पेट से संबंधित समस्याएं परेशान करेंगी। मसालेदार भोजन से बचें।

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

सप्ताह की शुरुआत कुछ चुनौतियों से हो सकती है, लेकिन घबराने की आवश्यता नहीं है। इस सप्ताह होने वाली छोटी-छोटी अच्छी चीजों पर ध्यान देना शुरू करेंगे तो सामने आने वाली नकारात्मकताओं से परेशान नहीं होंगे। इस हफ्ते आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। यदि आप कोई नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए समय अच्छा है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा और संतान का सहयोग मिलेगा।

प्यार के विषय में : अगर आप अपने लव पार्टनर को लाइफ़ पार्टनर बनाना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है।

करियर के विषय में : कारोबार बहुत लाभदायक रहेगा। निवेश और अचल संपत्ति से आर्थिक लाभ की संभावना है।

हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह दिल के मरीज खास संभलकर चले।

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

इस सप्ताह आपके पास खुद को बेहतर बनाने और उन चीजों पर काम करने के लिए समय मिलेगा। लाइफस्टाइल को अनुशासित बनाने का प्रयास करें। अपने कार्यस्थल में वरिष्ठजनों से सहयोग और दिशा-निर्देश प्राप्त होगा, जिससे वह अपने काम को सरलता से कर सकेंगे। व्यापारियों को अपने व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं।

प्यार के विषय में : इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है।

करियर के विषय में : इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सफलता मिल सकती है।

हेल्थ के विषय में : आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। योग करने से मानसिक शांति मिलेगी।

Leo

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

आपको इस सप्ताह सुख मिलेगा एवं कार्य समय पर होंगे। आप अपने व्यवसाय से प्रसन्न रहेंगे। साथ ही अपने ज्ञान को अपडेट करने से आपको भविष्य में काफी मदद मिलेगी। कुछ संघर्ष बढ़ सकता है। नया लोन तनाव का कारण बन सकता है। बेहतर यही होगा कि अब कोई नया लोन लेने का प्रयास न करें। बात बात पर गुस्सा होने की आदत आपको अपने से दूर कर रही है। इस पर ध्यान दें।

प्यार के विषय में : प्रेम संदर्भों में थोड़ी एहतियात की जरूरत रहेगी, लव पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है।

करियर के विषय में : पदोन्नति के योग बन रहे हैं। आर्थिक कोशिशें बेहतर बनीं रहेंगी।

हेल्थ के विषय में : सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, संभलकर रहें। आपकी दिनचर्या गड़बड़ा सकती है।

Virgo

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। तनाव कम होता दिखाई देगा। घर परिवार में खुशी का मौहाल बना रहेगा। किसी आयोजन में भी परिवार के साथ भाग लेने का मौका मिल सकता है। ऑफिस में वर्कलोड कुछ कम होगा। कुछ जरूरी काम निबटाने के लिए आपको इस सप्ताह अपने संचित धन को भी खर्च करना पड़ सकता है। आपकी आय में वृद्धि होगी।

प्यार के विषय में : यदि आप प्यार की तलाश में हैं तो इस सप्ताह आपको सच्चा प्यार मिल सकता है।

करियर के विषय में : इस सप्ताह आपका पूरा ध्यान अपने करियर को आगे बढ़ाने पर रहेगा।

हेल्थ के विषय में : तनाव से बचें। मेडिटेशन, योग और प्राणायाम आपके लिए लाभकारी रहेंगे।

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

इस सप्ताह आपको अपना खुले हाथ खर्च करने की आदत से बचना होगा, अन्यथा आपका बजट बिगड़ सकता है। एक नया पारिवारिक व्यवसाय शुरू करने की योजना बनाने वालों को सुझाव दिया जाता है कि योजना को किसी और सप्ताह के लिए स्थगित कर दें। सट्टा, लाटरी या फिर किसी जोखिम भरी योजना में धन निवेश करने से बचें। वित्तीय स्तर पर स्थिरता आएगी।

प्यार के विषय में : आपका साथी अपने कार्यों में व्यस्त रहेगा, जिसकी वजह से आप अकेलापन महसूस करेंगे।

करियर के विषय में : आपके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा होगी जिससे आप के सम्मान में वृद्धि होगी।

हेल्थ के विषय में : आरोग्य सम्बंधित विषय में आप चिंतित रहेंगे। चिंता के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। बेकार की उलझनें रहेंगी एवं अनअपेक्षित मामले सामने आ सकते हैं। यह समय मार्केटिंग और कमीशन पर काम करने वाले लोगों के लिए भी लाभप्रद साबित होगा। आपकी योजनाएं सफल होंगी एवं साथियों का सहयोग मिलेगा। आय के नए साधन प्राप्त होंगे एवं संतान का सहयोग मिलेगा।

प्यार के विषय में : जब तक रिश्तों में पारदर्शिता नहीं आएगी, तब तक उनमें गहराई भी नहीं आएगी।

करियर के विषय में : वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, आपको आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी मिल सकता है।

हेल्थ के विषय में : सेहत का ध्यान रखें, आप साधारण रवैया अपनायें और डॉक्टर के अनुसार व्यायाम भी करें।

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

इस हफ्ते कार्यों को लेकर आपको सजग रहना होगा जिससे काफी दिनों से अटके हुए काम भी बनेंगे। आर्थिक रूप से इस सप्ताह आपको पैसों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए कोई भी बड़ा निवेश करते समय सावधान रहें। नहीं तो इस सप्ताह के अंत तक आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। सामाजिक कार्यों को करने में भी आपकी दिलचस्पी रहेगी, ऐसे में आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा।

प्यार के विषय में : किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है। याद रखें अपने रिश्तों में आपका आत्मसम्मान बना रहे।

करियर के विषय में : आय के नए स्त्रोत विकसित हो सकते है। नए संपर्क विकसित होने की संभावना है।

हेल्थ के विषय में : अपरंपरागत खान पान के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

इस सप्ताह की शुरुआत से ही आपको अपने कार्यों में मनचाही सफलता मिलनी शुरु हो जाएगी। युवा पॉजिटिव लोगों को साथ रखें और निगेटिविटी से दूर रहें। जब भी मौका मिले परिवार के लोगों के साथ बैठकर बात करें, ताकि वह नाराज न रहें। इस सप्ताह आपको खूब भागदौड़ करनी पड़ सकती है। घर की किसी महिला सदस्य की सेहत भी बिगड़ सकती है जिससे आपकी चिंता बढ़ सकती है

प्यार के विषय में : इस हफ्ते लव पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा। मन शांत रहेगा।

करियर के विषय में : आप बुद्धिमानी से समस्याओं को हल कर लेंगे। शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता के योग बन रहे हैं।

हेल्थ के विषय में : सेहत के मामले में सजग रहें और खान-पान संतुलित रखें।

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

यह सप्ताह आपके लिए भाग्यशाली रहने वाला है। जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा, आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती रहेगी, जिससे आप आय के लाभदायक स्रोतों में निवेश कर सकेंगे। कार्य संबंधी मामलों में देरी हो सकती है एवं परिवार से वैचारिक तनाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर का सहयोग नहीं मिलेगा जिससे आपका मन उदास रह सकता है।

प्यार के विषय में : प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

करियर के विषय में : कार्यक्षेत्र में न सिर्फ जूनियर बल्कि सीनियर भी आप पर मेहरबान रहेंगे।

हेल्थ के विषय में : आपको स्वस्थ खाने और अधिक बार व्यायाम करने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

आपका सप्ताह प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है। अगर पैतृक संपत्ति या फिर कोई घरेलू विवाद चल रहा है तो उसे कोर्ट-कचहरी के बजाय आपस में बातचीत करके निपटाने का प्रयास करें। आपकी सफलता को देख कर शत्रुपक्ष आप पर हावी रहेंगे, आप चाह कर भी उनके वार से बच नहीं पाएंगे।

प्यार के विषय में : प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के परिजन उन्हें विवाह के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं।

करियर के विषय में : बहुप्रतीक्षित ट्रांसफर या प्रमोशन की चाह पूरी हो सकती है। रोजी-रोजगार में सफलता मिल सकती है।

हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा लेकिन पूरी तरह रिकवन में होने में समय लगेगा

आपने साप्ताहिक राशिफल 25 सितंबर से 1 अक्टूबर का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 25 सितंबर से 1 अक्टूबर का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।

नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 25 सितंबर से 1 अक्टूबर ‘ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी ज्योतिषी से मिल सकते हैं।

Back to top button
?>