विशेष

100 साल की बुजुर्ग महिला PM मोदी को देना चाहती है 25 बीघा जमीन, बोली- वो मेरा बेटा है…Video

नरेंद्र मोदी जी ऐसी शख्सियत हैं, जो कि देश हो या विदेश सभी जगह प्रसिद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। आज उनकी लोकप्रियता का डंका दुनियाभर में बज रहा है। प्रधानमंत्री बनने से पहले से लेकर अब तक इन्होंने भारत देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। ज्यादातर सभी भारतीय मोदी जी पर पूरा विश्वास रखते हैं कि वह उन्हें उज्जवल भविष्य देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हर कोई फैन है।

इसी बीच मध्य प्रदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरा फैन मिली हैं। जी हां, एक बुजुर्ग महिला पीएम मोदी जी की इतनी बड़ी फैन है कि उन्होंने 25 बीघा जमीन देने की बात कह डाली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला प्रधानमंत्री मोदी जी से बहुत खुश है और वह उनकी तारीफ कर रही है। वह अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती है। खबरों की मानें, तो वृद्ध महिला ने पीएम मोदी को अपना बेटा कहा है।

बुजुर्ग महिला पीएम मोदी को देना चाहती हैं 25 बीघा जमीन

दरअसल, आज हम आपको जिस वृद्ध महिला के बारे में बता रहे हैं उनका नाम मांगीबाई है, जिन्होंने मीडिया से कहा है कि “मोदी मेरा लाल, मेरा बेटा है। हमें गेहूं-चावल, खाद-बीज दिया है। हमारा इलाज करा रहा है। फसल खराब होती है तो मुआवजा देता है। तीर्थ यात्रा करा दी, रहने के लिए कॉलोनी में घर दे दिया। मुझे विधवा पेंशन दे रहा है।” मांगीबाई ने प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलने की भी इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी को कभी आमने सामने नहीं देखा लेकिन टीवी पर जरूर देखा है।

मांगीबाई ने कहा कि “मैं मेरे लाल मेरे बेटे (पीएम मोदी) से मिलना चाहती हूं। उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देना चाहती हूं। पीएम मोदी इतना ही कहना है चाहती हूं कि थोड़ा पेंशन और बढ़ा दें।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मांगीबाई ने पीएम मोदी को अपना बेटा कहा। उन्होंने कहा कि उनके 14 बच्चे हैं लेकिन पीएम मोदी सबसे प्रिय बेटा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जितने काम आ रहे हैं, उतने तो मेरे 14 बच्चे काम नहीं आ रहे। मैंने तो घर की दीवार पर पीएम मोदी की फोटो लगाई है। हर रोज सुबह उठकर तस्वीर को देखती हूं।

मांगीबाई का वीडियो ऐसे हुआ वायरल

बुजुर्ग महिला ने यह कहा कि “मैं अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी को ही दूंगी, क्योंकि हम सबको पीए मोदी ही पाल पोस रहे हैं।” आपको बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विकास योजना के पत्रक वितरण करने ग्राम हरिपुरा जागीर पहुंचे थे। बीजेपी कार्यकर्ता मांगीबाई के घर भी पत्रक देने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान मांगीबाई ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पीएम मोदी का पत्रक हो तो ही देना, किसी और का हो तो मत देना। इसी दौरान कार्यकर्ताओं की मांगीबाई से हुई बातचीत का वीडियो बना लिया गया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Back to top button
?>