4 साल बाद ब्रेकअप करके अलग हो गए तारा सुतारिया और आदर जैन, ऐसे हुई थी कपल की पहली मुलाकात
बॉलीवुड गलियारों से एक मायूस कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल अभिनेत्री तारा सुतारिया का ब्रेकअप हो गया है. माना जा रहा है कि वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदर जैन से अलग हो गई हैं. आदर और उन्होंने अपना रिश्ता चार साल बाद खत्म कर लिया है.
बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया है. इसी के साथ दोनों के चार साल पुराने रिश्ते का अंत हो गया है. यह खबर सामने आने के बाद तारा के फैंस नाखुश है. हालांकि बताया जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद भी तारा और आदर एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त बने रहेंगे.
बता दें कि आदर जैन और तारा सुतारिया ने अपना रिश्ता कभी भी स्वीकार नहीं किया था हालांकि दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आते थे. यह सिलसिला चार साल से चल रहा था लेकिन अब दोनों की राहें अलग हो चुकी है. लेकिन दोनों ने ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती निभाने का फैसला लिया है.
2018 में हुई थी आदर-तारा की पहली मुलाकात
बता दें कि आदर जैन और तारा सुतारिया की पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी. तब दोनों दिवाली पार्टी के दौरान मिले थे. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी और फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. चार साल तक दोनों एक दूसरे के साथ रहे और अब आपसी सहमति से अलग हो गए.
क्रिसमस पार्टी में भी नहीं नजर आईं तारा
तारा को हाल ही में कपूर परिवार के साथ क्रिसमस पार्टी में भी नहीं देखा गया था. वे अक्सर आदर के साथ कपूर परिवार के हर छोटे बड़े इवेंट में नजर आती थीं.
कौन है आदर जैन ?
बता दें कि तारा सुतारिया के बॉयफ्रेंड रहे आदर जैन का कपूर परिवार से ख़ास रिश्ता है. आदर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की बेटी रीमा कपूर के बेटे हैं. वहीं वे रिश्ते में करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर के भाई लगते हैं. बता दें कि आदर एक अभिनेता भी हैं.
वहीं तारा सुतारिया की बात करें तो 27 वर्षीय तारा का जन्म 19 नवंबर 1995 को मुंबई में हुआ था. तारा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी. तब उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ आई थी. फिल्म में उनके साथ अहम रोल में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे नजर आए थे. बता दें कि यह अनन्या की भी डेब्यू फिल्म थी. लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी.
तारा के वर्कफ़्रंट की बात करें तो आख़िरी बार अभिनेत्री को बड़े पर्दे पर अभिनेता अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में देखा गया था. हालांकि 29 जुलाई 2022 को रिलीज हुई यह फिल्म असफल रही थी. अब तारा
फिल्म ‘अपूर्वा’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इस साल रिलीज हो सकती है.