Video: अजय की बेटी को चलते-चलते लगी ठोकर, गिरने से बाल-बाल बची, लोग बोले- इतना क्यों पीती है ?
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और मशहूर अभिनेत्री काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. न्यासा देवगन एक चर्चित स्टारकिड है. बता दें कि न्यासा को पार्टी का काफी शौक है. वे अक्सर अपने दोनों के साथ पार्टी का मजा लेती हुई देखी जाती है.
हाल ही में देश दुनिया में क्रिसमस की धूम देखने को मिली थी. कई सितारों ने भी क्रिसमस मनाया. कई सेलेब्स ने क्रिसमस पर पार्टी भी रखी थी. क्रिसमस पार्टी में न्यासा भी अपने दोस्तों संग पहुंची थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें न्यासा चलते-चलते अचानक से लड़खड़ा जाती है.
हाल ही में न्यासा का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इंस्टेंट बॉलीवुड ने साझा किया है. इसमें न्यासा नीले रंग की जींस और गुलाबी रंग के टॉप में नजर आ रही हैं. उन्हें जुहू में देखा गया था. इस दौरान चलती हुई न्यासा को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उनका वीडियो वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में आप न्यासा को भागते हुए देख सकते हैं. तब ही एक मोड पर वे गिरते-गिरते बचती हैं. दरअसल जल्दी-जल्दी चलने के चक्कर में न्यासा को ठोकर लग जाती है. न्यासा गिरने ही वाली थी लेकिन वे खुद को संभालती है और फिर आगे बढ़ जाती है. न्यासा के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
View this post on Instagram
न्यासा जब जुहू में एक वेन्यू से निकली तो उन्हें पैपराजी अपने कैमरे में कैद करने लगे. वे अपना चेहरा छिपाने लगी और वहां से जल्दबाजी में अपनी गाड़ी की ओर बढ़ने लगी लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में उन्हें चोट भी लग सकती थी. उन्हें ठोकर लगी और आगे उनके साथ चल रहे एक शख्स की मदद से वे गिरने से बच गई.
न्यासा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, ”इतना क्यों पीते हो”. एक ने लिखा कि, ”डरा रही है ये तो”. एक ने कमेंट किया कि, ”भाई ये ज्यादा नशेड़ी नहीं है ?”. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, ”चलना भी नहीं आता है क्या इसको”.
बॉलीवुड में करियर नहीं बनाना चाहती न्यासा
बता दें कि अजय और काजोल की बेटी उनकी राह पर न चलते हुए बॉलीवुड में करियर न बनाकर अन्य क्षेत्र में काम करना चाहती हैं. हाल ही में बेटी को लेकर एक साक्षात्कार में काजोल ने कहा था कि, ”न्यासा सिंगापुर में पढ़ रही थी. कई बार लोगों ने उसे बस में रोका और उसका ऑटोग्राफ लिया. इसलिए, यह अजीब है लेकिन वह पूरी दुनिया में जानी जाती है”.