गजब खूबसूरत और हॉट है मनोज तिवारी की बेटी, पिता की तरह है सुरीली आवाज, इस कंपनी की है को फाउंडर
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता मनोज तिवारी हाल ही में तीसरी बार पिता बने हैं. कुछ दिनों पहले उनकी दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी ने बेटी को जन्म दिया है. मनोज की पहले से दो बेटियां है. अब मनोज तिवारी की कुल तीन बेटियां हो चुकी है.
मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी से एक बेटी है जिनका नाम रीति तिवारी है. रीति तिवारी काफी बड़ी हो चुकी है. मनोज की बेटी रीति तिवारी खूबसूरती के मामले में कई हसीनाओं को टक्कर देती है. सोशल मीडिया पर अक्सर रीति अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
View this post on Instagram
रीति तिवारी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है. मनोज तिवारी की बेटी रीति अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 6865 लोग फॉलो करते हैं. वहीं वे खुद 597 लोगों को फॉलो करती है जबकि रीति तिवारी ने अब तक इंस्टा पर 50 पोस्ट की है.
माता-पिता का हो चुका तलाक, पिता संग रहती हैं रीति तिवारी
मनोज तिवारी ने दो शादी की है. दो शादियों से उनकी कुल तीन बेटियां है. पहली पत्नी से एक और दूसरी पत्नी से दो. मनोज तिवारी ने पहली शादी साल 1999 में रानी तिवारी से की थी. शादी के बाद दोनों एक बेटी के माता-पिता बने. शादी के बाद रीति का जन्म हुआ. हालांकि साल 2012 में मनोज और रानी का तलाक हो गया था.
चाहे रानी और मनोज एक दशक पहले तलाक लेकर अलग हो चुके हो हालांकि तलाक के बाद बेटी की कस्टडी मनोज तिवारी को मिली. रीति अपनी मां रानी के साथ न रहकर अपने पिता मनोज तिवारी के साथ रहती हैं. वे अपने पिता के बेहद करीब है. पिता और बेटी के बीच एक ख़ास बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
संगीत की शौकीन हैं रीति
View this post on Instagram
मनोज तिवारी एक अभिनेता और राजनेता होने के साथ ही एक शानदार गायक भी हैं. मनोज तिवारी की तरह ही उनकी बेटी रीति भी संगीत की शौकीन है. रीति का सोशल मीडिया एकाउंट देखें तो पता चलता है कि उन्हें संगीत से कितना प्यार है. वे अक्सर सिंगिंग करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. पिता की तरह ही वे भी सुरीली आवाज के साथ गायकी करती हैं.
View this post on Instagram
इस कंपनी की को फाउंडर है रीति
रीति ने पिता की तरह फ़िल्मी दुनिया में फिलहाल करियर बनाने का प्लान नहीं बनाया. वे फिलहाल जूनी कंपनी की को फाउंडर हैं.
सौतेली मां सुरभि संग भी अच्छा है रीति का रिश्ता
बता दें कि पहली पत्नी से तलाक के करीब आठ साल बाद मनोज तिवारी ने दूसरी शादी की थी. उनकी दूसरी शादी साल 2020 में सुरभि तिवारी से हुई थी. रीति का अपनी सौतेला मां सुरभि संग भी अच्छा रिश्ता है. शादी के बाद मनोज और सुरभि के घर एक बेटी ने जन्म लिया. वहीं हाल ही में फिर से दोनों के घर किलकारी गूंजी है. तीसरी बार पिता बनने पर मनोज बेहद खुश नजर आए.
बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी pic.twitter.com/JJj1H82XEr
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) December 12, 2022
मनोज तिवारी ने तीसरी बार पिता बनने की खुशखबरी 12 दिसंबर को पत्नी संग ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करके दी थी. उन्होंने लिखा था कि, ”बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है. आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे. सुरभि-मनोज तिवारी”.