बॉलीवुड

आखिर दिख ही गया निक जोनस-प्रियंका चोपड़ा की बेटी का चेहरा, जानें मां या पापा किस पर गई मालती ?

साल 2022 की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स के घर खुशियों ने दस्तक दी थी. दोनों कलाकारों के घर इस साल किलकारी गूंजी थी. बता दें कि दोनों एक बेटी के माता-पिता बने थे. निक और प्रियंका की बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था.

प्रियंका और निक ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी जोनस चोपड़ा रखा है. हालांकि आपको बता दें कि बेटी के जन्म के बाद से अब तक प्रियंका और निक ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. प्रियंका अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें पोस्ट करती रहती है लेकिन वे हर बार मालती का चहेरा छिपा देती है.

प्रियंका ने हाल ही में फिर से अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सजहा की है हालांकि इस बार अभिनेत्री ने बेटी का चेहरा अपने फैंस को दिखा दिया है. हाल ही में प्रियंका ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है. इसमें उनकी बेटी का चेहरा नजर आ रहा है. मालती तस्वीर में सोती हुई नजर आ रही है.

इस तस्वीर में निक और प्रियंका की लाड़ली स्ट्रॉलर में लेटी हुई है और व्हाइट स्वेटर पहन रखा है. हालांकि मालती का चेहरा आधा ही दिख रहा है. प्रियंका ने बेटी की आखों को ढंक दिया है. इस तस्वीर को इंस्टा स्टोरी में साझा करने के साथ अभिनेत्री ने लिखा है कि, ”मेरा मतलब”.

प्रियंका और निक की बेटी सो रही है लेकिन इसके बावजूद वे काफी प्यारी लग रही है. उसकी क्यूट सी स्माइल ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने मालती की तस्वीर देखने के बाद खूब कमेंट्स किए है. किसी ने कहा है कि मालती प्रियंका पर गई है तो किसी ने बताया कि वे अपने पापा निक पर गई है.

निक-प्रियंका ने बेटी संग मनाई थी पहली दिवाली

priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इस साल दिवाली के मौके पर भी बेटी की तस्वीरें साझा की थी.यह मालती की पहली दिवाली थी. इस दौरान तीनों ही सफ़ेद रंग के कपड़ों में नजर आए थे. निक ने बेटी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा की थी.

priyanka chopra

माता-पिता बनने के बाद प्रियंका और निक ने इस साल 22 जनवरी को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से पोस्ट की थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मान पूर्वक इस खास समय में प्राइवेसी की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

गौरतलब है कि हाल ही में प्रियंका भारत आई थीं. भारत में उन्होंने मुंबई, दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों का दौरा किया था. वे शादी के आबाद अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं और करीब तीन साल बाद भारत आई थीं. बात उनके वर्कफ़्रंट की करें तो आने वाले दिनों में वे ‘एंडिंग थिंग्स’, ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएगी. इसके अलावा उनके पास बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ भी है.

priyanka chopra

Back to top button
?>