पाक एक्टर मुस्तफा ने छुए गोविंदा के पैर, भड़क गए पाकिस्तानी, बोले- इस्लाम छोड़कर हिंदू बन जाओ
90 के दशक के बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. अब भी अभिनेता को काफी प्यार और मान-सम्मान मिलता है. भारत ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी गोविंदा की फैन फॉलोइंग है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी गोविंदा को चाहने वाले, उन्हें पसंद करने वाले लोग मौजूद है.
हाल ही में एक पाकिस्तानी अभिनेता गोविंदा का मुरीद हो गया था. मौका था हाल ही में दुबई में हुए फिल्मफेयर के मिडल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड का. जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. वहीं समारोह में पाकिस्तानी अभिनेता फहाद मुस्तफा भी पहुंचे थे. फहाद को एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं मंच से उन्होंने गोविंदा की खूब तारीफ़ की थी और नीचे उतरने के बाद उन्होंने गोविंदा के पैर भी छुए थे.
गोविंदा और मुस्तफा का वह वीडियो काफी वायरल हुआ था और उसे काफी पसंद किया गया था. वीडियो में फहाद खुद को गोविंदा का बड़ा फैन बता रहे थे और उनकी खूब तारीफ कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि हमने आपसे ही अभिनय सीखा है. इसके बाद वे मंच से उतरे तो गोविंदा के पैर छूए और उनके गले भी मिले.
सोशल मीडिया पर यूजर्स और फैंस ने इस वीडियो को काफी प्यार दिया था लेकिन कई लोग ऐसे भी रहे जिन्हें यह वीडियो पसंद नहीं आया. कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इस पर फहाद मुस्तफा को निशाना बना लिया और उन्हें अपना धर्म तक याद दिलाने लगे. कई यूजर्स ने फहाद को इस्लाम छोड़कर हिंदू बन जाने तक की नसीहत दे डाली.
कई पाकिस्तानियों को जहां गोविंदा और मुस्तफा का वीडियो पसंद आया तो वहीं कई लोगों ने इसे ठीक नहीं माना और फहाद पर जमकर भड़ास निकाल दी. फहाद का गोविंदा के पैर छूना और उसने आशीर्वाद लेना कई पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रहा है.
एक यूजर ने फहाद पर बरसते हुए कमेंट किया कि, ”अपना धर्म छोड़कर उनका धर्म अपना लो. तुम लोग मुसलमान कहने के काबिल ही नहीं हो”. एक ने लिखा कि, ”फहाद मुस्तफा ये भी भूल गया कि हम मुस्लिम हैं और ऐसा नहीं कर सकते हैं”. आगे एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ”क्या तुम मुस्लिम हो फहाद मुस्तफा?”
फहाद मुस्तफा ने गोविंदा के लिए कही थी यह बात
मंच से मुस्तफा ने कहा था किमैंने एक्टिंग की जब शुरुआत की तो गोविंदा सर से ही इंस्पायर होकर की. सर, हम आपके फैन हैं और हमें पाकिस्तान में ऐसा लगता था कि जो भी एक्टिंग करनी है, वो आपके जैसी करनी है. फिर इंडस्ट्री में रणवीर सिंह आ गए. सर, हम आपके भी फैन हैं. एक्टिंग के लिए आपसे भी इंस्पिरेशन लेते रहते हैं.
View this post on Instagram
मुझे लगता है कि सर, हम आपके बहुत बड़े फैन हैं और आप ही के फैन रहेंगे. बहुत खुशकिस्मती है कि आज इस स्टेज पर खड़े हैं, जहां पर आप खड़े थे. एक बार फिर गोविंदा सर के लिए बहुत सारी तालियां होनी चाहिए, क्योंकि मेरे लिए यह बहुत अनरियल है. मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान और इंडिया फिर से एक हो और अच्छा-अच्छा काम करें.”