ऋषि सुनक दिवाली के शुभ मौके पर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. ऋषि पीएम पद के रूप में शपथ 28 अक्टूबर को लेंगे. शपथ लेते ही ऋषि एक साथ कई इतिहास रच देंगे. वे ब्रिटेन के 200 साल के इतिहास में सबसे युवा पीएम होंगे. इसके अलावा वे ब्रिटेन के पहले हिंदू, पहले एशियन, पहले भारतवंशी और पहले अश्वेत पीएम भी बनेंगे.
ऋषि सुनक का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है. ब्रिटेन की सत्ता में उनका जो कद बढ़ा है वो तारीफ़ के काबिल है. ऋषि ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री हैं और अब ब्रिटेन की सत्ता के शीर्ष पद पर आसीन होने जा रहे हैं. ऋषि के लिए भारतीय भी बेहद खुश है. बता दें कि ऋषि के पूर्वज भारत से थे.
ऋषि का परिवार पहले पंजाब में रहा था. ऋषि के नाम का ब्रिटेन के पीएम के रूप में ऐलान होने के बाद से ही भारतीयों में खुशी की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स, भारतीय राजनेता और आम लोग ऋषि को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने ऋषि से मुलाकात की है.
कनिका कपूर ने ऋषि संग अपनी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा की है और वे ऋषि से मिलने पर बेहद खुश नजर आ रही हैं. बता दें कि हाल ही में चौथे वार्षिक यूके-इंडिया अवार्ड्स वीआईपी इवेंट (fourth annual UK-India Awards VIP ceremony) का आयोजन लंदन में फेयरमोंट विंडसर पार्क में किया गया था.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूके के चांसलर ऑफ द एक्सचेकर ऋषि सुनक थे. इस कार्यक्रम में कनिका कपूर भी पहुंची थीं. बॉलीवुड गायिका को वहां पर स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. तब ही वे ऋषि सुनक से भी मिली. ऋषि संग अपनी तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए गायिका ने कैप्शन में लिखा है कि, गर्व का क्षण. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक!
सोशल मीडिया पर ऋषि और कनिका की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इन पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ”कनिका कपूर आप चमत्कारी व्यक्ति हैं”. एक अन्य ने लिखा कि, ”वह भी आपकी सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो गए”. एक ने लिखा कि, ”एक समय यूके वाले हम पर राज करके गए थे आज हम यूके वालों पर राज करेंगे…..वाह गर्व का क्षण”.
इन सेलेब्स ने भी दी ऋषि को बधाई…
ब्रिटेन के पीएम चुने जाने के बाअद ऋषि को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बधाई दी. ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन ने इंस्टा पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ”भारत माता की जय, अब ब्रिटेन के पास अपने देश की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है”.
दक्षिण भारतीय सुपरस्टार चिरंजीवी ने लिखा कि, ”किसने सोचा होगा कि जब भारत अंग्रेजों से आजादी के 75 साल मनाएगा, तो अंग्रेजों को भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिलेगा, जो पहले हिंदू पीएम होंगे”.
Who would have thought when India celebrates 75 years of Independence from the British, the British will get a Prime Minister of Indian origin, a first ever Hindu PM #RishiSunak #LifeComesFullCircle #India
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 25, 2022
ऋषि को ब्रिटेन के पीएम चुने जाने पर रवीना टंडन, शेखर कपूर, अनुपम खेर, नीतू कपूर, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री आदि ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं और बधाई दी है.
When I first went to the Uk as a student, Indians were most likely seen sweeping the floors at Heathrow. Or corner shops. My friends randomly called me Abdul, and was beaten up because I dared go out with a white girl.
Thank you #RishiSunak you are part of a huge global shift
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) October 26, 2022
Diwali seems to be special this year ! #IndiaVsPak2022 #rishisunak #🇮🇳 so be it good for everyone .. may you all achieve what you all set out for , May all your dreams come true . 🙏🏻 https://t.co/IuzWmCAffz
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 24, 2022