अध्यात्म

अविश्‍वसनीय किन्तु सत्य : आप की आदतें बता देगी आप के इस जन्म का मकसद क्या है, खुद देख लीजिये

कहते हैं आप बहुत भाग्यशाली हैं अगर आपने मनुष्य का जन्म लिया है. हज़ारों योनियां ग्रहण करने के बाद और अच्छे कर्मों पर ही मनुष्य का जन्म मिलता है. आत्मा जो भी काम करती है उसकी नियति भी वही बन जाती है. यह भी बात सच है कि आत्मा का नया शरीर धारण करने के पीछे कोई ना कोई वजह अवश्य होती है. पुनर्जन्म और पूर्वजन्म पर कम ही लोग विश्वास करते हैं. पर जो करते हैं उनका विश्वास अटूट होता है.

इस पर रिसर्च हर कोई करना चाहता है. इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना लोगों को बहुत दिलचस्प लगता है. पूर्व जन्म में आप क्या थे और आने वाले जन्म में क्या होंगे, यह तो हमें नहीं पता. पर कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में ज़रूर बता सकते हैं जिससे पता चल सकता है कि आपका यह जन्म दूसरों की सहायता के लिए हुआ है.

आसपास के लोग

कुछ लोग आपके साथ हमेशा रहना चाहते हैं. उन्हें आपके साथ रहना बहुत अच्छा लगता है. ये लोग आपसे कभी बोर नहीं हो सकते हैं. ये लोग आपके बिना जिंदगी बीताने की सोचते भी नहीं. अगर आपके आस-पास भी ऐसे लोग हैं तो इसका मतलब आपका जन्म औरों के लिए हुआ है.

बीमारी

अगर आपको हर समय कोई ना कोई बीमारी लगी रहती है या फिर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी नहीं है तो इसका मतलब आपका जन्म दूसरों की सेवा के लिए हुआ है.

दूसरों के बारे में सोचना

अगर आप अपना ज़्यादातर समय दूसरों की भलाई सोचने में गुज़ार देते हैं तो आपका जन्म औरों की  सेवा के लिए हुआ है. दूसरे के जीवन को कैसे सुधारा जाए आपके लिए यह सबसे बड़ा सवाल होता है.

त्याग भावना

कई बार दूसरों की ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी का त्याग करना पड़ता है. जिन्हें आध्यात्मिक सुकून चाहिए आप उनके लिए एक बड़ा स्तंभ हैं.

उर्जाओं को भांपना

आस-पास घटी घटनाओं को भांपने में आप माहिर होते हैं. जहां आप जाते हैं वहां कुछ देर पहले ही घटी घटना का आपको अंदाज़ा लग जाता है. आपके साथ भी ऐसा है तो आपका जन्म दूसरों की मदद के लिए हुआ है.

जानवरों से प्रेम

जिन लोगों को जानवरों से अत्यधिक प्रेम होता है उनका जन्म दूसरों की देख-रेख के लिए होता है. ऐसे लोगों को पालतू जानवर या सड़क पर घूम रहे जानवरों से बेहद लगाव होता है.

नहीं कह पाते ‘ना’

आप कभी किसी को सहायता करने के लिए मना नहीं कर पाते. आप उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं भले ही आप उसके काबिल हों या नहीं. आपको ‘ना’ कहना नहीं आता. ऐसे लोगों का जन्म दूसरों की सहायता के लिए ही होता है.

लोगों की समस्या सुलझाना

अगर आपसे दूसरों की परेशानी नहीं देखी जाती और आप हमेशा उसे सुलझाने की कोशिश करते रहते हैं तो आपका जन्म दूसरों के लिए समर्पित है. ऐसे लोगों के सिर में अक्सर दर्द रहता है और कारण वह समझ नहीं पाते.

पारिवारिक खूबी

ऐसी काबीलियत और शक्ति आपके परिवार में अन्य भी किसी के पास हैं या रही थीं तो अवश्य आपके अंदर भी यह खूबी होगी. ऐसी खूबी वाले लोगों का जन्म दूसरों की सेवा के लिए होता है.

आपके साथ सहजता

अगर लोग आपके साथ सहज महसूस करते हैं या आपके साथ जल्दी घुल-मिल जाते हैं तो समझ जाएं कि आपका जन्म दूसरों की सहायता करने के लिए हुआ है.

पेट पर वसा

पेट के आस-पास अगर वसा जमा होता है या आपको भी पीठ दर्द की समस्या रहती है और पाचन तंत्र अक्सर ठीक नहीं रहता, तो आपका भी जन्म दूसरों की मदद करने के लिए हुआ है.

दूसरों के बारे में विचार

दूसरों के बारे में आपका विचार अक्सर सही निकलता है. आप जो उनके बारे में इमेज बनाते हैं वह उन पर खरे उतरते हैं. अगर आप में भी यह शक्ति है तो आपका जन्म औरों की सहायता के लिए हुआ है.

आपकी आदत

अगर आप सामाजिक कार्यक्रमों से खुद को दूर रखते हैं. साथ होने के बावजूद कटा-कटा सा महसूस करते हैं, या किसी स्थिति में खुद को ढाल नहीं पाते तो आपका जन्म दूसरों की मदद करने के लिए हुआ है.

Back to top button