बॉलीवुड

600 ₹ की साड़ी में भी ‘क्वीन’ लगी कंगना रनौत, फोटो शेयर कर लोगों को दे डाली इतनी अच्छी नसीहत

हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री कंगना रनौत सुर्ख़ियों में रहने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती हैं। हमेशा किसी न किसी वजह से कंगना चर्चा में आ ही जाती है। कभी अपने किसी बयान से सुर्खियाना बटोरती है तो कभी वे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चा का विषय बन जाती हैं।

kangana ranaut

फिलहाल कंगना रनौत एक ख़ास वजह को लेकर सुर्ख़ियों में है। दरअसल बात अभी कंगना रनौत की साड़ी की हो रही है। कंगना रनौत की साड़ी बेहद सस्ती है इसके बावजूद वे चर्चा में है। अक्सर महंगे कपड़ों की चर्चा होती है लेकिन कंगना ने हाल ही में जो साड़ी पहनी थी वो एक हजार रुपये से भी कम की थी। कंगना की सस्ती साड़ी चर्चा में है।

kangana ranaut

हाल ही में कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर देखा गया था। एयरपोर्ट पर अभिनेत्री को देखते ही उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना का साड़ी लुक चर्चा में रहा। वे बेहद साधारण सी साड़ी में नजर आई। लेकिन उसमें कुछ ख़ास बात तो होगी जो उसके इतनी चर्चा हो रही है। उसकी कीमत। कंगना की इस साड़ी की कीमत महज 600 रुपये बताई जा रही है।

kangana ranaut

कंगना ने खुद अपनी इस साड़ी के बारे में बात की है और इसकी कीमत का खुलासा भी उन्होंने किया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में साड़ी के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा है कि, ”यह साड़ी मैंने कोलकाता से 600 रुपये में खरीदी है। स्टाइल किसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का गुलाम नहीं है। राष्ट्रवादी बनिए…खुद का प्रचार कीजिए। आपका हर काम देश को फायदा पहुंचाने वाला होना चाहिए। लोकल चीजें खरीदें…इससे कई परिवारों का पेट भरता है। वोकल फॉर लोकल, जय हिंद”।

kangana ranaut

लेकिन बैग की कीमत साढ़े 3 लाख ₹

चाहे कंगना ने जो साड़ी पहनी थी वो 600 रुपये की हो लेकिन उनके हाथ में जो बैग नजर आ रहा है उसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। बताया जा रहा है कि 600 रुपये की साड़ी में नजर आ रही कंगना ने अपनी साथ साढ़े तीन लाख रुपये कीमत का बैग कैरी किया था।

kangana ranaut

बात अब कंगना रनौत के वर्कफ़्रंट की करें तो उन्हें आख़िरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘धाकड़’ में देखा गया था। इस फिल्म से फैंस और कंगना को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म ने दर्शकों को निराश किया था। फिल्म एक्शन से भरपूर थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी।

kangana ranaut film dhakad

वहीं अब कंगना अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म में कंगना भारत की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। साल 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

Back to top button
?>