बॉलीवुड

ना रेखा ना ही जया, कोलकाता की इस हसीना पर फ़िदा थे अमिताभ बच्चन, इस कारण नहीं हो सकी शादी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘भुवन शोम’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘जंजीर’ से उन्होंने बड़ी सफलता हाथ लगी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

amitabh bachchan

बता दे आज 11 अक्टूबर अमिताभ बच्चन अपना 80 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं अमिताभ बच्चन की लव लाइफ के बारे में..

ये लड़की थी अमिताभ बच्चन का पहला प्यार
गौरतलब है कि, अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में मशहूर एक्ट्रेस जया भादुड़ी के साथ शादी रचाई। इन दोनों की पहली मुलाकात साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन का अफेयर मशहूर एक्ट्रेस रेखा के साथ काफी चर्चा में रहा। रिपोर्ट की मानें तो काफी लंबे समय तक इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया हालांकि उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। लेकिन रेखा और जया नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन का पहला प्यार कोई और लड़की थी।

amitabh bachchan

जी हाँ.. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अमिताभ बच्चन एक चंदा नाम की लड़की से प्यार करते थे जो कोलकाता में काम करती थी। ये एक महाराष्ट्रीयन लड़की थी जिससे अमिताभ बच्चन शादी रचाने वाले थे। हालांकि यह दोनों शादी नहीं कर पाए। कहा जाता है कि, इसके बाद अमिताभ बच्चन कोलकाता छोड़कर मुंबई आ गए और यहां पर उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उनका अफेयर रेखा के साथ काफी चर्चा में रहा।

बता दे अमिताभ बच्चन के हीरो बनने के बाद उस लड़की ने बंगाली फिल्मों के मशहूर एक्टर के साथ शादी रचा ली। वहीं अमिताभ बच्चन जया भादुरी के साथ शादी रचा कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके थे। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन दो बच्चों के पिता हैं जिनका नाम अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन है।

ये  हैं अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फ़िल्में
बात की जाए अमिताभ बच्चन की फिल्म के बारे में तो इन दिनों उनकी फिल्म ‘गुड बाय’ बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई है जिसकी अच्छी खासी ओपनिंग हुई। इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर, शिविन नारंग जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं।

amitabh bachchan

इसके बाद अमिताभ बच्चन ‘ऊंचाई’, ‘तख़्त’ और ‘मेडे’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘ब्रह्मा शास्त्र’ में भी देखा गया था जिसमें जाने माने एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे सितारें नजर आए।

Back to top button
?>