बॉलीवुड

कुली नंबर 1 में गोविंदा का दोस्त बना था यह हीरो, अब जी रहा गुमनाम जिंदगी, बदल गया पूरा लुक

हर दशक में, हर दौर में हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन कलाकार मिले है जिन्होंने अपनी हर एक अदा से दर्शकों का दिल जीत लिया था. ऐसे ही एक अभिनेता गोविंदा भी रहे हैं. गोविंदा ने अपने अभिनय के साथ ही अपनी गजब की कॉमेडी और बेहतरीन डांस से भी फैंस का दिल जीता है.

govinda

गोविंदा बॉलीवुड के सबसे सफल और लोकप्रिय कलाकारों में शामिल है. उन्होंने अपने करियर की शरुआत साल 1986 में की थी. इस दौरान उनकी डेब्यू फिल्म ‘इल्जाम’ आई थी. बता दें कि गोविंदा के पिता भी अपने समय के अभिनेता थे. गोविंदा ने डेब्यू के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते वे बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए.

govinda

चाहे गोविंदा अपनी कुछ गलत आदतों के कारण अपना स्टारडम बरकार नहीं रख पाए हो लेकिन वे 90 के दशक के बेहद लोकप्रिय स्टार थे. उनके डांस और कॉमेडी को आज भी हर कोई पसंद करता है. वहीं उनका अभिनय भी हमेशा अव्वल दर्जे का रहा है. गोविंदा ने अपने करियर में ढेरों शानदार फ़िल्में दी है.

govinda

गोविंदा की सफल फिल्म में कुली नंबर 1 भी शामिल है. यह फिल्म 30 जून 1995 को रिलीज हुई थी. फिल्म में गोविंदा के साथ अहम रोल में करिश्मा कपूर, कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर और हरीश कुमार नजर आए थे. गोविंदा के साथ ही अभिनेता हरीश कुमार के काम को भी दर्शकों ने पसंद किया था. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

coolie no 1

गोविंदा ने तो अपने करियर में काफी नाम कमाया. अब चाहे वे फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं है लेकिन उनकी लोकप्रियता बनी हुई है हालांकि गोविंदा के दोस्त के रोल में नजर आए हरीश कुमार एक गुमनामी का जीवन जी रहे हैं. हरीश कुमार 47 साल के हो चुके हैं. उनका जन्म 1 अगस्त 1975 को हैदराबाद में हुआ था.

govinda and harish kumar

हरीश ने और भी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं रहे. कुली नंबर 1 के समय हरीश सिर्फ 20 साल के थे. वहीं उन्होंने साल 1995 में ही 20 साल की उम्र में संगीता चुघ से शादी की थी. लेकिन अब उनके लुक में पूर्णतः बदलाव आ चुका है.
बता दें कि हरीश करिश्मा कपूर की डेब्यू फिल्म ‘प्रेम कैदी’ (1991) में उनके हीरो थे.

govinda and harish kumar

बता दें कि हरीश ने गोविंदा संग कई फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई है और दर्शकों के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई. लेकिन समय के साथ वे फ़िल्मी दुनिया से दूर होते गए. अब एक अभिनेता के साथ ही हरीश एक निर्देशक भी है. आख़िरी बार भी हरीश को गोविंदा की ही फिल्म आ गया हीरो में देखा गया था. वहीं अब वे अभिनय से दूर है.

harish kumar

harish kumar

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/