Breaking newsInteresting

युवराज है सबपर भारी, जानिए इस १ करोड रुपये की भैंस के बारे में

मुर्रा भैंसों की प्रजाति हरियाणा और पंजाब में पाई जाने वाली भैंस की सबसे बेहतरीन प्रजाति  है । लेकिन इस किस्म के किसी भैंसे की कीमत करोड़ों में होगी इस बात का शायद ही किसी ने अंदाजा लगाया हो.

कुरुक्षेत्र के इस मूर्रा प्रजा‌ति के भैंसे की कीमत करोड़ों में है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत प्रदर्शनी में 7 करोड़ रुपये लग चुकी थी लेकिन भैंसे के मालिक ने इसे बेंचने से इनकार ‌कर दिया.

इस भैंसे का नाम युवराज है और इसका वजन 1400 किलो है.

सात करोड़ रुपये की कीमत लगने से युवराज काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और दूर दराज के लोग इसे देखने आ रहे हैं.

युवराज के मालिक किसान करमबीर सिंह का कहना है कि युवराज की मां एक दिन में 26 लीटर से ज्यादा दूध देती है और यह अपने आप में बेहद अच्छी नस्ल का है.

दो दिवसीय यह महोत्सव प्रति वर्ष 13 नवंबर से 14 नवंबर तक वाईएमसीए, नारायंगुड़ा द्वारा आयोजित किया जाता है.

हैदराबाद पुलिस ने इस प्रदर्शनी में बढ़ते यातायात के मद्देनजर एक एडवाइजरी भी जारी की है.

Back to top button