कैटरीना कैफ के घर दुल्हन बनकर आ सकती है इलियाना डिक्रूज, कैट के हैंडसम भाई पर आया दिल
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इलियाना डिक्रूज ये दोनों ही बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियां हैं। अब खबर आ रही है कि यदि सबकुछ अच्छा रहा तो ये दोनों आपस में ननद भाभी बन सकती है। दरअसल इलियाना डिक्रूज को कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल से इश्क हो गया है। दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद कैटरीना ने हाल ही में कॉफी विद करण शो में किया।
कैटरीना के भाई को डेट कर रही इलियाना
यदि आपको याद हो तो कुछ दिनों पहले कैटरीना कैफ का बर्थडे था। कैट ने अपना जन्मदिन मालदीव में मनाया था। उनके इस बर्थडे सेलिब्रेशन में पति विक्की कौशल, बहन इसाबेल कैफ, भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल, दोस्त शरवरी वाघ, सनी कौशल, मिनी माथुर और कुछ अन्य लोग आए थे। इनमें इलियाना डिक्रूज भी नजर आई थी। उन्हें कैट की बर्थडे पार्टी में देख हर कोई दंग रह गया था।
इसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि इलियाना और कैटरीना के भाई सेबेस्टियन के बीच जरूर कुछ चल रहा है। अब लोगों का यह अंदाजा सच भी साबित हुआ। कैटरीना हाल ही में करण जौहर के फेमस टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करण 7’ के लेटेस्ट एपिसोड में आई थी। यहां करण ने इलियाना और सेबेस्टियन के रिश्ते को लेकर सवाल किया। इस पर कैट बोली ‘इसे कंफर्म करने की जरूरत नहीं है।’
सबकुछ बहुत जल्दी हो गया
कैट की बात सुन करण जौहर ने कहा ‘मैंने तुम लोगों की मालदीव फोटोज देखी थी। मैंने कभी दोनों को पहले किसी पार्टी में साथ नहीं देखा। ऐसे में मैंने सोचा कि यार ये सब कुछ ज्यादा ही जल्दी नहीं हो रहा है।’ करण की ये बातें सुन कैटरीना हंसने लगी। उन्होंने कहा कि करण जौहर की नजर आस-पास की चीजों पर हमेशा बनी रहती है।
आमतौर पर कपल अपने नए रिश्ते की शुरुआत करने के बाद एक दूसरे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी डालते हैं। लेकिन मालदीव सेलिब्रेशन के बाद से इलियाना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कभी भी सेबेस्टियन का कोई फोटो नहीं डाला। वहीं सेबेस्टियन का अकाउंट प्राइवेट है तो वहाँ क्या चल रहा है हम कुछ कह नहीं सकते हैं। गौरतलब है कि इलियाना डिक्रूज इसके पहले एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही थी। वह उन्हें अपना ‘हबी’ कहती थीं। लेकिन अब दोनों सेपरेट हो चुके हैं।
ऐसे हुआ कैटरीना और विक्की में प्यार
शो में कैटरीना ने अपने और विक्की कौशल के प्यार में पड़ने की कहानी भी सुनाई। एक्ट्रेस ने कहा कि विक्की पहले कभी उनकी रडार पर नहीं थे। उन्हें लेकर मन में प्यार की फिलिंग बहुत बाद में आई। जब ऐसा हुआ तो इस बात की भनक सबसे पहले जोया अख्तर को लगी। दरअसल जोया अख्तर की पार्टी में विक्की भी आए हुए थे। वहाँ कैटरीना को पहली बार एहसास हुआ कि वह उनसे प्यार कर सकती हैं। इसके बाद दोनों की दोस्ती और मुलाकातें बड़ी और कपल बीते वर्ष दिसंबर में शादी के बंधन में बंध गया।
काम की बात करें तो हम कैटरीना को जल्द ही ‘फोन भूत’ फिल्म में देखेंगे। इसमें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा कैट सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी दिखाई देंगी।