बॉलीवुड

पहले रणबीर को पुलिस वाले ने रोककर ली तस्वीर, फिर आधे घंटे तक सुनाई खरी खोटी, यह थी वजह

हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज के मुहाने पर खड़ी हुई है. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से रणबीर और आलिया भट्ट को काफी उम्मीदें है. फिल्म की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हुई है.

brahmastra alia and ranbir

माना जा रहा है कि इस साल की अब तक की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बन सकती है. फिल्म को लेकर लोगों के सकारत्मक रिव्यू भी मिल रहे हैं. बस एक दिन का इंतजार और 9 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में आ जाएगी. फिल्म का रणबीर और आलिया खूब प्रमोशन भी कर रहे हैं.

brahmastra alia and ranbir

हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें रणबीर और आलिया भी शामिल हुए थे. वहीं दोनों फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक मजेदार किस्सा सुना रहे हैं.

brahmastra alia and ranbir

एक बार रणबीर कपूर की गाड़ी को एक पुलिस कर्मी ने रोक लिया था और रणबीर को आधे घंटे तक भाषण दिया था. रणबीर ने एक बार इस बात का खुलासा एक अवॉर्ड शो के दौरान किया था. वायरल वीडियो में आप रणबीर कपूर और अभिनेता शाहरुख़ खान को मंच पर देख सकते हैं.

यह वीडियो साल 2019 के एक अवॉर्ड शो का है. रणबीर और शाहरुख़ के साथ ही जाने माने होस्ट मनीष पॉल भी नजर आ रहे हैं. मंच पर रणबीर ने शाहरुख़ से बातचीत में अपने साथ घटे एक मजेदार किस्से का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार उनकी कार एक पुलिस कर्मी ने रोक ली थी.

ranbir kapoor and shahrukh khan

शाहरुख़ खान के सामने रणबीर कपूर ने कहा था कि, ”तो मुझे एक पुलिस ऑफिसर ने रोका, फिर उन्होंने देखा कि गाड़ी में मैं था, तो उन्होंने पहले मेरे साथ एक तस्वीर ली. इसके बाद उन्होंने मुझे आधे घंटे का लेक्चर दिया कि कैसे मैं गलत फिल्में कर रहा हूं. मुझे पुलिस वाले यूनिफॉर्म में एक फिल्म करनी चाहिए और आज तक मुझे पुलिस वाली फिल्म ऑफर हुई ही नहीं है सर”.

ranbir kapoor and shahrukh khan

रणबीर की इस बात पर शाहरुख़ कहते हैं कि, ”तुम कितने साल से काम कर रहे हो रणबीर?”. जवाब में रणबीर कहते हैं कि, ”सर, 10 साल हो गए”. आगे शाहरुख़ बोलते हैं कि, ”मैं 26 साल से कर रहा हूं और मैंने आज तक पुलिस का रोल नहीं किया है, तो तुम मेरे पीछे हो. पहले मैं करूंगा और उसके बाद तुम करोगे”.

शाहरुख़ की बात पर रणबीर कहते हैं कि, ”जब आप पुलिस ऑफिसर बनोगे तो मैं आपको कॉन्स्टेबल बनूंगा”. फिर मजाक मजाक में मनीष पॉल कहते हैं कि, ”डंडे का रोल मुझे दे देना सर”. मनीष की बात सुनकर रणबीर और शाहरुख़ साथ में बोलते है कि, ”तू क्रिमिनल होगा”.

brahmastra

बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनने में करीब पांच साल लगे है. फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ ही अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम रोल में है. फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.

Back to top button
?>