बॉलीवुड

बेहद खूबसूरत है राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा, 12 साल की उम्र में बचाई थी माँ बाप की जान

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब है। वह लगभग 1 हफ्ते से दिल्ली के ऐम्स हॉस्पिटल में भर्ती है। हाल ही में उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट आई थी कि उनकी हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई है।

raju srivastav daughter

इतना ही नहीं बल्कि उनका ब्रेन लगभग डैड की स्थिति में पहुंच गया है। वही उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव भी लगातार अपने पिता की तबीयत को लेकर अपडेट दे रही है। बता दे अंतरा श्रीवास्तव भी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। आइए जानते हैं अंतरा श्रीवास्तव की जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..

12 साल की उम्र में हासिल किया ये अवॉर्ड

20 जुलाई साल 1994 को मुंबई में जन्मी अंतरा श्रीवास्तव ने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के ही एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से मास मीडिया इन एडवरटाइजिंग में ग्रेजुएट किया। बता दे अंतरा श्रीवास्तव साल 2006 में काफी चर्चा में रही थी।

raju srivastav daughter

इस दौरान अंतरा की उम्र केवल 12 साल थी और उन्हें इस समय तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निवास पर नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड से नवाजा गया था। दरअसल, इस समय राजू श्रीवास्तव के घर कुछ गुंडे घुस गए थे ऐसे में उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपनी बहादुरी से अपनी मां को बचाया था। एक इंटरव्यू के दौरान खुद अंतरा श्रीवास्तव ने इस घटना के बारे में बातचीत की थी।

raju srivastav

उन्होंने बताया था कि घर में आए चोरों के पास बंदूक थी। ऐसे में उन्होंने अपनी मां को सुरक्षित बचा लिया था। अंतरा ने कहा था कि सबसे पहले वह बेडरूम में गई और अपने पिता और पुलिस को बुलाया। इसके बाद उन्होंने कमरे की खिड़की से बिल्डिंग के चौकीदार को आवाज लगाई। ऐसे में चौकीदार और पुलिस ने आकर तुरंत उनकी मां को बचा लिया था। अंतरा ने कहा था कि, “10 मिनट के इस घटनाक्रम ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया।”

raju srivastav

इन फिल्मों में काम कर चुकी है अंतरा

बात की जाए अंतरा के काम के बारे में तो उन्होंने साल 2013 में फ्लाइंग ड्रीम इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के लिए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। वह ‘फुल्लू’, ‘द जॉब’, ‘स्पीड डायल’, ‘पलटन’ जैसी फिल्मों में भी बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम कर चुकी है।

raju srivastav

वही बात की जाए उनकी एक्टिंग के बारे में तो उन्होंने साल 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘वोडका डायरी’ में बतौर एक्ट्रेस भी काम किया है। राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा दिखने में भी काफी खूबसूरत है। वहीं स्टाइल के मामले में वह बड़ी-बड़ी अभिनेत्री को मात देती है। बता दे अंतरा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।

Back to top button
?>