आमिर के बचाव में उतरी जित्नेद्र की बेटी एकता, कहा- उनका कभी भी बहिष्कार नहीं हो सकता…’
हाल ही में रक्षा बंधन पर्व के ख़ास मौके पर हिंदी सिनेमा के दो बड़े सितारें अक्षय कुमार और आमिर खान की फ़िल्में ‘रक्षा बंधन’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों से फैंस को और बॉलीवुड को ढेर सारी उम्मीदें थी लेकिन दोनों फ़िल्में बेहद बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को बायकॉट का भी सामना अकारण करना पड़ा. खासकर आमिर की फिल्म पर बायकॉट ट्रेंड का ज्यादा असर देखने को मिला है. फिल्म का अब भी विरोध जारी है. अलग-अलग जगहों पर फिल्म का विरोध हुआ. वहीं सोशल मीडिया पर भी ‘बायकॉट बॉलीवुड’ का ट्रेंड जारी है. आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को इसने बुरी तरह से लपेटा है.
लाल सिंह चड्ढा के साथ ही आमिर खान के बायकॉट की भी मांग उठी. इस मुद्दे पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी बात रखी है. वहीं अब इस मामले पर दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र की बेटी और मशहूर टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर का भी बड़ा बयान आ गया है. उन्होंने आमिर का समर्थन करते हुए उन्हें लीजेंड कहा है.
हाल ही में एकता कपूर ने बताया है कि, “यह बहुत अजीब है कि हम उन लोगों का बहिष्कार कर रहे हैं जिन्होंने सबसे अच्छा बिजनेस दिया है. इंडस्ट्री के सभी खान (शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान) और विशेष रूप से आमिर खान लीजेंड हैं. हम उनका बहिष्कार नहीं कर सकते. आमिर खान का कभी बहिष्कार नहीं किया जा सकता”.
आमिर खान ने कही थी यह बात…
वहीं फिल्म के बहिष्कार के आह्वान के जवाब में रिलीज से पहले आमिर खान ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि, “अगर मैंने किसी को किसी भी तरह से चोट पहुंचाई है, तो मुझे इसका खेद है. मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता. अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता है, तो मैं उनकी भावना का सम्मान करूंगा”.
बता दें कि आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. आमिर के साथ इस फिल्म में अहम रोल में करीना कपूर खान और दक्षिण भारतीय अभिनेता नागा चैतन्य नजर आ रहे हैं.
180 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. फिल्म सुपर फ्लॉप हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि अब तक फिल्म 6 दिनों में 50 करोड़ रुपये भी कमा नहीं पाई है. मंगलवार को फिल्म की कमाई महज 2 करोड़ रुपये रही.