साप्ताहिक राशिफल: आने वाला सप्ताह 4 राशियो के लिए लेकर आएगा ढ़ेर सारी खुशियां, सपने होंगे साकार
आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 18 जुलाई से 24 जुलाई तक
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :
मेष राशि वाले अपने खर्चों को नियंत्रित करने का प्रयास करें। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ और मान-सम्मान की प्राप्ति के योग बने रहेंगे। इस हफ्ते भाई-बहनों का सहयोग आपको कोई लाभ दे सकता है। सर्वप्रथम अपने कार्यों की सूची बना लें और जो फिर उनमें से अति महत्वपूर्ण कार्य ही पूर्ण करें। सप्ताह के अंत में व्यवसायिक दृष्टिकोण से अच्छे अवसर मिलने की उम्मीद है। यह अवसर आपके लिए लाभप्रद साबित होंगे।
प्यार के विषय में : पार्टनर से वार्तालाप करते समय उचित शब्दों का प्रयोग करें वरना संबंधों में खटास भी आ सकते हैं।
करियर के विषय में : मनचाहा प्रोजेक्ट आपको प्राप्त हो सकता है, फिलहाल नौकरी बदलने के लिए जल्दबाजी न करें।
हेल्थ के विषय में : ज्यादा चिकना, मसालेदार या तला भुना खाना खाने से बचें अन्यथा पेट से जुड़ा कोई पुराना रोग उभर सकता है।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
इस सप्ताह आपको परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा। इसलिए ये ध्यान रखें कि किसी भी तरह की जल्दबाजी में कोई काम न करें। ज्यादा बेहतर होगा कि सोचकर ही कोई फैसला लें। प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। इन योजनाओं पर जरूर अमल करें, आपके लिए सकारात्मक रहेगा। हफ्ते के मध्य भाग में कामकाज से संबंधित प्रयासों में आपको सफलता मिल सकती है।
प्यार के विषय में : जीवनसाथी से किसी बात पर बहसबाजी होने की संभावना है। आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी जाती है।
करियर के विषय में : इंटीरियर डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों को काम से संबंधित खर्चे में बढ़ोतरी नजर आएगी।
हेल्थ के विषय में : पेट में जलन की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है, इसलिए अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज़ करें।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :
मिथुन राशि वाले इस सप्ताह मानसिक रूप से प्रसन्न रहने वाले है। आप कोशिश करें कि कोई भी कार्य अटका हुआ न हो। व्यापारियों को वर्तमान समय में आर्थिक रूप से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है बस धैर्य बनाए रखें। इस हफ्ते आपके पुराने अटके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं। लोगों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। आपका सामाजिक व आर्थिक रूप से कद बढ़ेगा।
प्यार के विषय में : विवाह से संबंधित निर्णय लेने के लिए फिलहाल वक्त योग्य नहीं है।
करियर के विषय में : नौकरीपेशा लोगों के पद एवं सैलरी दोनों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
हेल्थ के विषय में : सेहत की बात करें तो आंखों से जुड़ी तकलीफ हो सकती है।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
नौकरी पेशा से जुड़े लोग बॉस को नाराज न करें। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत रहेगी। कामकाज में किसी तरह की कोई ढिलाई न बरतें अन्यथा विरोधी उसे बड़ा मुद्दा बना सकते हैं। कार्यस्थल पर इस हफ्ते आपको लोगों का अच्छा सपोर्ट मिलेगा। कामकाज के लिए प्रयासरत लोगों को शुभ समाचार मिल सकते हैं। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा संबंधित कार्यो की भी रूपरेखा बनेगी।
प्यार के विषय में : प्रेम प्रसंगों में भावनात्मक नजदीकियां रहेंगे। पति-पत्नी के संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
करियर के विषय में : मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को काम में और नौकरी की जगह आने वाले बदलाव की वजह से परेशानी हो सकती है।
हेल्थ के विषय में : सेहत को लेकर लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकती है। बेहतर होगा आप अपना ध्यान रखें।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :
इस हफ्ते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर का माहौल ठीक रहेगा। जीवन के हर क्षेत्र में सफल रह सकते हैं। कहीं से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं। सप्ताह की शुरुआत में आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। कोई रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। सप्ताह का मध्य मौज मस्ती भरा रहेगा। अविवाहितों की मुलाकात आकर्षक व्यक्ति से हो सकती है। परिजनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। सप्ताह के अंत में धनागमन होगा।
प्यार के विषय में : संबंधों को मजबूत बनाए रखने के लिए धैर्य और संयम रखना जरूरी हैं।
करियर के विषय में : उच्च शिक्षण के लिए विद्यार्थियों को मनचाहे कॉलेज-यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकता है।
हेल्थ के विषय में : आंखों से संबंधित तकलीफ हो सकती है। यदि आंखों पर अधिक सूजन है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :
इस सप्ताह व्यापारी वर्ग को अधिक सावधानी बरतनी है। कारोबार में स्थितियां बिगड़ सकती हैं। थोड़े से लाभ के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है। संतान पक्ष से जुड़ी भी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। जिससे न सिर्फ आपके घर में खुशियों का माहौल रहेगा बल्कि आपका सम्मान भी बढ़ेगा। किसी भी प्रकार के झगड़े से बचें। भावनाओ में बहकर कोई निर्णय ना लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है।
प्यार के विषय में : रिलेशनशिप में संतुलन बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर की गलतियों को माफ करना होगा।
करियर के विषय में : नौकरीपेशा लोगों के स्थानांतरण या फिर कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है।
हेल्थ के विषय में : गले से जुड़ी तकलीफ हो सकती है। बेहतर होगा आप डॉक्टर से सलाह लें।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
इस सप्ताह आपको विद्वानों की संगत मिल सकती है। कृषि, खनिज और भूमि से जुड़े कार्य करने वाले लोगों को लाभ के योग बनेंगे। आपका रुझान धार्मिक कार्यों में रहेगा। पुराना तनाव या विवाद दूर हो सकता है। संतान पक्ष को लेकर कोई बड़ी चिंता साथ में बनी रहेगी। सप्ताह के अंत में काम-काज के सिलसिले में की यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे। आर्थिक मामले सुलझेंगे।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव नजर आएगा। वैवाहिक जीवन सुख शांति भरा रहेगा।
करियर के विषय में : अगर आप नयी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको कोई बढ़िया ऑफर मिल सकता है।
हेल्थ के विषय में : एलर्जी से संबंधित समस्या बढ़ सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :
इस सप्ताह आपका व्यवहार और सोच सकारात्मक रहेगी। निजी संबंधों पर ध्यान देंगे। आत्मबल बना रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण फैसले होंगे। अगर पैतृक संपत्ति संबंधी कोई वाद विवाद चल रहा है, वरिष्ठ सदस्यों की मध्यस्थता से सुलझ सकता है। आपके स्वभाव में कठोरता बनी रहेगी। घर-परिवार हो या फिर कार्यक्षेत्र किसी से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा बनता हुआ काम भी बिगड़ सकता है।
प्यार के विषय में : एक-दूसरे के प्रति बढ़ते हुए आकर्षण की वजह से आप प्रेम संबंधों को अधिक महत्व देंगे।
करियर के विषय में : कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपका परिश्रम आपको सफलता देगा। छात्र वर्ग के लिए भी यह हफ्ता अच्छे परिणाम देगा।
हेल्थ के विषय में : फिट और एक्टिव रहने के लिए आप रोजाना व्यायाम करें।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :
जीवन के प्रति आपका नजरिया सकारात्मक रहेगा। पुराना निवेश अच्छा लाभ दे सकता है। अगर आप खाने पीने की चीजों का व्यापार करते हैं तो आपको स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। छोटी सी भी चूक भारी नुकसान की वजह बन सकती है। घर के रखरखाव तथा सुधार संबंधी गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी, हालांकि विवाह को लेकर परिवार की रजामंदी नहीं मिलने पर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।
करियर के विषय में : प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।
हेल्थ के विषय में : शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने पर ध्यान देना होगा।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :
इस हफ्ते आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। अधिकारियों से मेलजोल बढ़ेगा। आय और खर्च की स्थिति संतुलित रहेगी। काम में छोटा प्रयास बड़ा फायदा दे सकता है। अगर आप व्यापार करते हैं तो आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। पैसों की लेन देन में आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाए रखने में आप का विशेष योगदान रहेगा।
प्यार के विषय में : दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। लव पार्टनर के साथ मुलाकात नहीं हो पाने के लिए मन थोड़ा मन खिन्न रहेगा।
करियर के विषय में : नौकरी-पेशा वर्ग के लिए यह हफ्ता अच्छे फल देने वाला रहेगा। हफ्ते का मध्य भाग आपको अचानक धन का लाभ दे सकता है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने के आसार हैं।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :
इस सप्ताह भौतिक सुख सुविधाओं के प्रति आपका मोह बढ़ सकता है। रूपए-पैसे संबंधी लेनदेन करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही की वजह से नुकसान भी हो सकता है। आलस की वजह से कुछ काम कल पर डालने का प्रयास ना करें तथा अपनी इस कमी को दूर करें। आप कोई बड़ी खरीदारी कर सकते हैं। यात्रा में थोड़ा कष्ट मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में धार्मिक बने रहेंगे।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंध आदि में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।
करियर के विषय में : सप्ताह के मध्य में रोजगार में तरक्की करेंगे या नौकरी में कुछ नए अवसर मिलेंगे।
हेल्थ के विषय में : सेहत की दृष्टि से दिन अनुकूल रहेगा। आप काफी तंदुरुस्त और फुर्तीले रहेंगे।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
इस सप्ताह दफ्तर में आप किसी महत्वपूर्ण मीटिंग का हिस्सा बन सकते हैं। बेहतर होगा आप अपने बॉस की बातों को गंभीरता से लें। आपके लिए राजनीतिक क्षेत्र में सफलतादायक साबित हो सकता है, सक्रिय राजनीति में भाग लेने का योग बन रहा है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी योजनाएं बनेंगी। सामाजिक अथवा सोसाइटी से संबंधित गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा।
प्यार के विषय में : लव लाइफ से संबंधित कुछ नाराजगी आपको महसूस हो सकती है।
करियर के विषय में : युवा वर्ग तथा विद्यार्थी अपने पढ़ाई और करियर को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें।
हेल्थ के विषय में : शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आपको सबसे पहले खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखना होगा।
आपने साप्ताहिक राशिफल 18 जुलाई से 24 जुलाई का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 18 जुलाई से 24 जुलाई का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।
नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 18 जुलाई से 24 जुलाई’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी ज्योतिषी से मिल सकते हैं।