बॉलीवुड

मेरी पत्नी 16 घंटे लेबर पैन से गुजरी, बच्चे को हाथ में लिया तो..हालत देख टूट चुके थे अंकित गेरा

आज के समय में बॉलीवुड और टीवी कलाकारों का माता-पिता बनना काफी सुर्ख़ियों में रहता है. आज के दौर में सेलेब्स की शादी, तलाक, अफेयर, प्रेग्नेंसी आदि निजी जिंदगी से जुड़ी हर एक चीज चर्चा में आ जाती है. जब किसी सेलेब के घर किलकारी गूंजती है तो इस पर भी खूब बातचीत होती है.

बता दें कि हाल ही में टीवी अभिनेता अंकित गेरा पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. दोनों बेटे को पाकर काफी खुश है. टीवी अभिनेता अंकित गेरा भी पापा बनकर काफी खुश है. पिता बनने के बाद अंकित गेरा ने एक साक्षात्कार में इस पर खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने बेटे के जन्म से पहले पत्नी की हालत के बारे में भी बताया.

ankit gera

अभिनेता ने बताया है कि, वे हाल ही में पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने 10 जून को बेटे को जन्म दिया है. दोनों शादी के एक साल बाद माता-पिता बने हैं. अभिनेता ने अपने साक्षात्कार में पिता बनने के अनुभव पर बात की. साथ ही अपनी पत्नी के लेबर पैन को लेकर भी बड़ा खुलासा किया.

ankit gera

अंकित गेरा ने मीडिया और फैंस के साथ खुशखबरी साझा की. इस दौरान अभिनेता आने अपने साक्षात्कार में कहा कि, ”आप मेरी खुशी का अंदाजा नहीं लगा सकते. पहली बार बच्चे को पकड़ते ही मेरी सारी चिंताएं, परेशानियां, सब दूर हो जाती है. जब पहली बार अपने बेटे को गोद में लिया तब लगा सब कुछ सुधर गया है”.

ankit gera

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gera (@ankitgera001)


छोटी सरदारनी फेम टीवी एक्टर अंकित गेरा ने आगे बताया कि, ”मैं डिलीवरी रूम में ही था. मेरी पत्नी राशि को जब लेबर पेन शुरू हुए 16 घंटे हो चुके थे. एक पल तो मैं हेल्पलेस महसूस करने लगा था, कि मैं वहां से बाहर चला जाउं और खूब रोऊं, लेकिन जब बेबी आया तो हम सारा दुख दर्द भूल गए”.

2021 में हुई थी शादी, एक्टर बोले- ‘हनीमून बेबी है हमारा बेटा’…

ankit gera

अंकित गेरा की पत्नी का नाम राशि पुरी है. दोनों की शादी जून 2021 में हुई थी. वहीं जून 2022 में दोनों शादी के एक साल बाद माता-पिता बन गए.

ankit gera

अभिनेता ने कहा कि, ”हमारी शादी लॉकडाउन में हुई थी. राशि और मैं कहीं बाहर घूमने नहीं गए. उस समय मुझे एक शो ऑफर हुआ था, जिस वजह से हम वापस मुंबई आ गए. और इसी बीच हमारे बेटे ने हमारी जिंदगी में कदम रखा. इसलिए हां ये हमारा हनीमून बेबी है”.

इन धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं अंकित गेरा…

ankit gera

बात अंकित गेरा के वर्कफ़्रंट की करें तो अभिनेता को ‘सपने सुहाने लड़कपन’ धारावाहिक से पहचान मिली थी. वे छोटी सरदारनी, प्रतिज्ञा जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं.

Back to top button
?>