समाचार

इस भाजपा नेता ने पीएम मोदी को पीछे छोङा, राजनीति के इतिहास में बनाया नया कीर्तिमान

केन्द्र से लेकर देश के 18 राज्यों में भाजपा का झंडे गाड़ने के बाद भारतीय राजनीति में पीएम नरेन्द्र मोदी का कद विशाल हो चुका है ऐसे में शायद ही कोई दूसरा बीजेपी नेता, उस कद की बराबरी कर सकता है पर खबर ये है कि बीजेपी के ही एक वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी को मात दे दी है। असल में 15 अगस्त को रमन सिंह, बतौर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  5,000 दिन पूरे कर चुके हैं और इस मामले में उन्होने मौजूदा पीएम मोदी और साल 2014 के 22 मई तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ दिया है। गुजरात के सीएम रहे पीएम मोदी 4,610 दिन गुजरात की सत्ता में रहे।

टॉप लिस्ट में कौन कौन

रमन सिंह का ये कीर्तिमान इस मायने में खास है क्योंकि वे भाजपा के पहले मुख्यमंत्री है जिन्हें बतौर सीएम सबसे अधिक दिन रहने का मौका मिला है। आजादी के बाद अब तक देश भर में 442 सीएम बनें हैं और इनमें रमन सिंह से ज्यादा समय तक सीएम रहने वाले सिर्फ 7 सीएम ही हैं…

  • पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु(8,538दिन)
  • अरुणाचल प्रदेश के गेगोंग अपांग (6,935दिन),
  • दिल्ली की शीला दीक्षित (5,475दिन)
  • त्रिपुरा से माणिक सरकार (6,935दिन)
  • ओडिशा से नवीन पटनायक (6,363दिन)
  • मणिपुर से ओकरम इबोबी सिंह (5,483दिन)
  • असम के तरुण गोगोई (5,482दिन)

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अभी तक सरकार में बतौर सीएम अपने 4,276 दिन पूरे कर चुके हैं।

 

ट्विटर पर भी धूम


रमन सिंह की ट्विटर पर भी धूम है और ट्विटर पर #5000DinAapkeSaath ट्रेंड कर रहा है। सरकार में 5,000 दिन पूरा होने मौके पर रमन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से जारी किए गए वीडियो में कहा है कि 15 अगस्त को की सरकार के 5,000 दिन पूरे हो रहे हैं।

Back to top button