बंद कमरे में शिल्पा संग ऐसी हरकत करते थे अक्षय, बेचारी की सुबह तक हालत हो जाती थी ख़राब
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बॉलीवुड का एक्शन हीरो कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी रोमांटिक लाइफ भी एक्शन से भरपुर रही है। अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई सुंदर हसीनाओं को डेट किया। इसमें शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन और पूजा बत्रा तक का नाम शामिल है। इन सभी में शिल्पा शेट्टी के साथ अक्षय कुमार की लव लाइफ बड़ी विवादों में रही।
शिल्पा से दिल लगा उन्हें धोखा दे रहे थे अक्षय
अक्षय और शिल्पा के बीच प्यार का बीज तब बोना शुरू हुआ जब दोनों साथ में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। खासकर शिल्पा तो अक्षय के प्यार में पूरी तरह से पागल हो गई थी। वह अक्षय संग शादी के सपने सँजोने लगी थी। लेकिन अक्षय तो रंगीले किस्म के शख्स थे। वह शिल्पा के साथ दूसरी हसीनाओं को भी डेट कर रहे थे। इस बात का खुलासा खुद शिल्पा ने किया था।
अक्षय कुमार से ब्रेकअप होने के बाद शिल्पा काफी भड़की हुई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में अक्षय पर कई तरह के इल्जाम लगाए थे। उन्होंने कहा था कि ‘अक्षय ने मुझे धोखा दिया है। वह हर दिन मुझे धोखा दे रहे थे। और मैं उनके प्यार में बेवकूफ जैसी पागल थी। वे एक साथ कई सारी लड़कियों से रिलेशन रख रहे थे। उन्होंने मेरा इस्तेमाल किया। जब उन्हें कोई और मिल गई तो मुझे आसानी से छोड़ दिया।’
बंद कमरे में रातभर होती थी लड़ाई
शिल्पा ने आगे बताया कि ‘जब भी मैं अक्षय से दूसरी लड़कियों को डेट करने पर सवाल करती थी तो वह मुझ से लड़ते थे। बंद कमरे में हमे लड़ते हुए कब सुबह हो जाती थी पता नहीं चलता था। हमारी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं लेती थी। मैं खूब रोती थी। उस समय मैं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किसी से नफरत करने लगी थी तो वह अक्षय थे।’
बता दें कि अक्षय और शिल्पा का रिश्ता करीब 3 साल चला। शिल्पा को शादी के सपने दिखाते हुए अक्षय रवीना टंडन को डेट करने लगे थे। इसी बात से दोनों के बीच झगड़ा होता था। और फिर इनका ब्रेकअप भी हो गया। शिल्पा ने ब्रेकअप के बाद मूवऑन करने को लेकर कहा था ‘मेरे लिए अतीत को भूलाना इतना आसान नहीं था। लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे आगे बढ़ने की शक्ति मिली। मैं उन्हें भूला पाई। अब वह मेरे लिए सिर्फ एक भूला हुआ अध्याय हैं। मैं अब उनके साथ कभी कोई फिल्म नहीं करूंगी।’
बता दें कि रवीना टंडन को कुछ साल डेट करने के बाद अक्षय ने उन्हें भी धोखा दिया और ट्विंकल खन्ना से दिल लगा बैठे। हालांकि ट्विंकल को फिर उन्होंने धोखा नहीं दिया और 2001 में उनसे शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों के घर एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा हुई। वहीं शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी रचा ली।